मतगणनास्थल पर आपतिजनक वस्तुओं निषेध व यातायात व्यवस्था संबंधी विषेष अपील 
बाड़मेर 
16 मई को बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में होगी। मतगणना के दिन राजकीय महाविद्यालय बाडमेर में केाई भी आपतिजनक वस्तु जेैसे- मोबाईल फोन, माचीस, लाईटर, सिगरेट, थैला, तरल पदार्थ ,इन्क पैन , हथियार, धारदार औजार, लाठी आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस हेतु बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याषियों व उनके मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना से जुड़े सभी अधिकारीं/कर्मचारीयों से अपील है कि उक्त वर्जित वस्तुएं अपने साथ नहीं लावे । उक्त सामान अपने घर पर ही छोड़कर आवे । इनकी मतगणना स्थल पर भण्डारण व सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
16 मई को मतगणना के दौरान राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के सामने वाली सड़क यातायात प्रतिबन्धित क्षैत्र रहेगा। इस सम्बन्ध में स्टेषन रोड़ बाड़मेर स्थित ओवर ब्रिज से सिणधरी चैराहा-बाड़मेर तथा बस स्टेण्ड रेलवे क्रोसिंग से नेहरूनगर होते हुए सिणधरी चैराहा की तरफ आने - जाने वाला यातायात बन्द रहेगा। वैकल्पिक आवागमन यातायात व्यवस्था के लिए सिणधरी, बालोतरा व जोधपुर आदि की तरफ जाने वाले वाहन पुराना बस स्टेण्ड से कलेक्ट्रेट परिसर के सामने से होता हुआ सर्किट हाउस के पास स्थित ओवर ब्रिज एवं जसदेर नाडी होता हुआ गन्तव्य की तरफ को जाएगा। चैहटन, धोरीमना व गडरारोड़ की तरफ से बाड़मेर शहर में आने वाला यातायात चैहटन चैराहे से रैन बसेरा रेलवे क्रोसिंग से अहिंसा सर्किल की तरफ से प्रवेष करेगा। उक्त मार्गाे से जोधपुर, जैसलमेर की तरफ जाने वाला यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 15 से चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहा, बी.एन.सी चैराहा होते हुए सीधा पूर्ववत चालू रहेेगा।
मतगणना के दिन शहर में यातायात की सुचारू व्यवस्था संचालन हेतु वाहन पार्किग के लिये निम्नानुसार व्यववस्था रखी गई है - 
 राजकीय महाविद्यालय स्टेडियम बाड़मेर - मतगणना से संबंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन । 
आदर्ष स्टेडियम बाड़मेर - जैसलमेर, षिव, पचपदरा व बायतु विधानसभा क्षेत्रो से संबंधित समस्त अभिकर्ताओं के वाहन । 
सिणधरी चैराहा स्थित ओमजी का बाड़ा - सिवाना व बाड़मेर विधानसभा क्षेत्रो से संबंधित समस्त अभिकर्ताओं के वाहन । 
 कृषि उपज मण्डी परिसर बाड़मेर - चैहटन व गुडामालानी विधानसभा क्षेत्रो से संबंधित समस्त अभिकर्ताओं के वाहन । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top