छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भाग 
बाड़मेर। 
बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंति के अवसर पर स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर व तरूण सीनियर सैकण्डरी विधालय इन्द्रा काॅलोनी बाड़मेर में दो वर्गो में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 6 सें 8 तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के विधार्थियों ने उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। 
प्रतियोगिता के प्रभारी हीरालाल खोरवाल व ओमप्रकाष सेजू ने बताया कि बाबा साहेब की जीवनी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सैकड़ों विधार्थियों ने भाग लेकर निबंध लिखे। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में 14 अप्रेल को आयोजित मुख्य समारोह के दौरान दोपहर 12 बजें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन समारोह समिति के संयोजक छगनलाल जाटव, कार्यक्रम प्रभारी तिलाराम मेघवाल, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल ने किया। 
इस प्रतियोगिता में चंदन जाटोल, हीरालाल खोरवाल, अमृतलाल जाटोल, चेतनराम कागा, ओमप्रकाष सेजू, सुरेष जाटोल, हरीष चैहान, भंवरलाल खोरवाल, श्यामलाल सुवासिया, जितेन्द्र जाटोल, नंदकिषोर सेठी, मांगीलाल सिगाडि़या, प्रताप जैलिया का सराहनीय योगदान रहा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top