सुंदर काण्ड पाठ का हुआ आयोजन 

बाड़मेर 
श्री गोपाल गौषाला की स्थापना के 16 वर्श पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कायक्रमों के तहत आज प्रथम दिन गौषाला प्राॅंगण में विश्णु यज्ञ का आयोजन प्रमुख आचार्य हेमन्त दवे एवं सहयोगी मनीश अवस्थी, विकास अवस्थी, तरूण देव एवं सुनिल व्यास के द्वारा सम्पन्न करवाया गया यज्ञ में मुख्य यजमान सुरेष गर्ग, देवेन्द्र कंसारा, संदीप तापडि़या, प्रकाष कंसारा, राहुल तापडि़या एवं मौहित चैधरी द्वारा सपत्निक आहुतियां प्रदान कर गौषाला की समृद्वि एवं मानव कल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर गौषाला ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष षंकर लाल पड़ाईया, उपाध्यक्ष हस्तीमल सिंघवी, सचिव हिमताराम, ट्रस्टी हस्तीमल बोथरा, ओम प्रकाष गर्ग, मघराज कंसारा, राम कुमार जोषी, रमेष सर्राफ, संदीप तापडि़या, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र प्रकाष पुरोहित, लजपतराय सिंधी एवं गौषाला के अन्य सदस्य, उनके परिवार के सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसी क्रम में सोमवार को प्रातः गौषाला का अधिवेषन होगा जिसमें दानदाताओं एवं भामासाहों का सम्मान किया जावेगा तथा अतिथियों द्वारा गौषाला प्राॅंगण में नव निर्मित विभन्न निर्माण कार्यों एवं संस्थापक ट्रस्टी स्व. सोहनलाल तापडि़या की स्मृति में उनके परिवार द्वारा निर्मित सोहन वाटिका का लोकार्पण किया जावेगा साथ ही गौषाला की स्थापना से आज तक की गतिविधियों की स्मारिका एवं तिथि पत्रक का विमोचन भी किया जावेगा।
सोमवार को ही गौषाला की साधारण सभा की बैठक आयोजित होगी जिसमें आगामी दो वर्शो हेतु गौषाला की कार्य कारिणी का गठन किया जावेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top