महिलाए बढेगी वोट करेगी
बाड़मेर।
स्वीप बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे रैनबो सप्ताह के तीसरे दिन लोकतंत्र में महिलाओ की भूमिका बढाने के उदेश्य से महिलाए बढेगी वोट करेगी नारे के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को कल्याणपुरा स्थित बाल विकास कार्यालय से उपखंड अधिकारी राकेश शर्मा ने नीले रंग की झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कल्याणपुरा से होते हुए सुभाष चैक,मेन बजार,अहिंसा सर्किल,विवेकानंद सर्किल,होते हुऐ कलक्टर कार्यालय परिसर तक छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान,शत प्रतिशत करना मतदान तभी बढेगा देश का मान आदि विविध नारे लगाते हुए पंहुची। महिलाओ ने रेनबो सप्ताह के तहत आज के नीले रंग के रूमाल अपने साथ ले रखे थे।
रैली के महिला एवं बाल विकास कार्यालय परिसर में पहुचने पर उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग श्रीमती सती चैधरी ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि देश की आधाी आबादी महिलाओ की है अतः हमे बिना किसी भय,लालच के अपनी समझ के साथ आगामी 17 अप्रेल को मतदान दिवस पर स्वय को मतदान करनेका संकल्प लेना है साथ ही अन्य मतदाताओ को भी मतदन के लिये प्रेरित कर महिलाओ का शत प्रतिशत मतदान करवाना है।
इस मौके अशोक गोयल कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग, दुर्गसिंह सोढा, हनुमानदास जागिड़़, सुभाष शर्मा, अमृत राठौड़ पर्यवेक्षक, अणदाराम व गिरधसिंह प्रचेता ने लोकतंत्र में महिलाओ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व है इसलिये इस महापर्व पर कोई भी मतदाता मतदान से न छुटे ऐसे प्रयासो को अमली जामा पहनाना है।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जिले में इस रैनबांे सप्ताह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिये बाड़मेर लिग्नाईट माईनिंग कम्पनी लि0, केयर्न इंडिया, धारा संस्थान के साथ ही नेहरू युवा केन्द्र, भारत सरकार की क्षेत्रीय प्रचार की टीम,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,सहित कई संगठनो का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
रैनबो सप्ताह के तीसरे दिन भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र द्वरा बाड़मेर शहर एवं दुदवा,आकोड़ा, भील बस्ती (सांवलोर)दुदवा खुर्द, आदि गावों में महिलाओ की मतदान में भागीदारी बढाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक, रैली, मौखिक प्रश्नोतरी, प्रजातंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये गये। नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इसी के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया व दीवारो पर पोस्टर लगाये गये। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल रोहिड़ी के सचिव इमदाद खा नौहड़ी,राष्ट्रीय युवा कोर के स्वंय सेवक मेहरदीन,श्रीमती रम्भा, सामाजिक कार्यकत्र्ता कपिल माली के साथ ओजस्वी संस्था के सदस्यो का भी सहयोग रहा।
स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पंचोरी ने बताया कि रैनबो सप्ताह के तहत शनिवार को सांय 7ः00 बजे बाड़मेर शहर में अहिंसा सर्किल से गांधी चैक तक लोकतंत्र का उजियारा गतिविधि के अन्तर्गत कैण्डल मार्च का आयोजन कर मतदाता जागरूकता की अलख जगाई जायेगी।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें