मतदाता जागरुकता के लिए चावल के दानों पर संदेश 
जयपुर।
लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आमंत्रण के बाद अब चावल के दानों पर सूक्ष्म लेखन के जरिए मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह कोशिश है जयपुर की श्रीमती नीरू छाबड़ा की, जो कि चावल के दानों पर सूक्ष्म लेखन कर अपनी कला के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर रही हैं। 
भले ही उनकी यह कोशिश छोटी सी हो लेकिन इसका मकसद बड़ा है। वे चाहती हैं कि किसी भी तरह प्रदेश केे लोगों में मतदान के प्रति जागृति बनी रहे क्योंकि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। नीरू छाबड़ा ने चावल पर अलग-अलग 16 कलाकृतियां बनाई हैं। सभी कृतियों में वोट डालने की अपील है। इसमें 16 चावलों पर वोट दो के साथ ही अन्य चावलों पर घर-घर अलख जगाएं, 16वीं लोकसभा के लिए मतदान अवश्य करें, जैसी अपील उकेरी गई हंै।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कुछ ़िचत्रकार भी शहर के प्रमुख स्थलों पर पेंटिंग प्रदर्शित कर मतदाताओं को मतदान केे प्रति जागरूक कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक जैन ने ऐसी तमाम कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा कि यदि सभी लोग मतदान के प्रति इतने संजीदा हो जाएंगे, तो प्रदेश की शत-प्रतिशत मतदान की मुहिम भी और अधिक सशक्त होगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top