देश की तस्वीर और तकदीर तय करने वाला होगा यह चुनाव: कटारिया
बाड़मेर।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वैश्य समाज कि मिटिंग चैबीस गांव कोटड़ा भवन में आयोजित हुई। इस मिटिंग को पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव देश कि तस्वीर और तकदीर तय करने वाला होगा। देश में मोदी कि आंधी सुनामी चल रही है। इसी के चलते राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 163 सीटे प्राप्त कि और आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे जी के मिशन 25 को पुरा करना है। वैश्य समाज को बुद्धिजीवी समाज के रूप में जाना जाता है। इसलिये इस चुनाव में वैश्य समाज को तन मन से समर्पित होना होगा। कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फैंकना होगा और कांग्रेस मुक्त भारत बनाना होगा। नरेन्द्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बने। यह सपना हमे साकार करना होगा। इसलिए 17 अप्रेल को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये। इस कार्यक्रम के दौरान सिरोही विधायक ओटाराम देवासी सभा में सिरकत की। बीजेपी प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली, रतनलाल बोहरा, नगर अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ, जैन नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष अमृतलाल जैन, सज्जनलाल मेहता, गौतम सिंघवी, सम्पतराज छाजेड़, ललित बोथरा, लुणकरण सिंघवी, मदनलाल सिंघल, प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी, पीताम्बर माहेश्वरी, हंसराज कोटडि़या, हरिश मुदड़ा, महेन्द्र पुरोहित, रमेश सिंह ईन्दा, धनराज सोनी, महेश सोनी, अशोक सारला, कल्याणसिंह विदावत, सहित सैकड़ो वैश्य समाज के सदस्य मौजुद थे।
चैहटन
बाड़मेर जैसलमेर प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल व छात्रनेता छगन मेघवाल ने संयुक्त रूप से चैहटन, रानीगांव, मिठीबेरी, धनाऊ, बारासण (गुड़ामालानी) इत्यादि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया और बताया कि भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें