बाड़मेर अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहे 13 बछडे बरामद
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कुरजा फाटा पर सादर पुलिस ने अवैध तरीके से ट्रक में भर कर ले जा रहे 13 बछडे सहित ट्रक को जप्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की सदर थाना अधिकारी आनद सिंह के नेतृव में भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा कुरजा फांटा पर कृष्ण भाई पुत्र गणेष भाई वेलदार निवासी नेनावा गुजरात को बिना लाईसेन्स व परमीट के निर्दयता पूर्वक ट्रक में 13 बछडे भरकर परिवहन करते हुए पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर गौ-वंष अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें