वास्तविक मतदान से पहले होगा माँकपोल
जैसलमेर,
लोकसभा आम चुनाव-2014 के दौरान जिले में 17 अप्रेल ,गुरुवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाले मतदान के दिवस सभी मतदान केन्द्रो पर वास्तविक मतदान शुरू करने से एक घंटा पहले माॅकपोल (बनावटी मतदान) भी करवाना जरूरी होगा। माॅकपोल इसलिए करवाया जाएगा, ताकि चुनावकर्मी एवं मतदान अभिकर्ता इस बात से संतुष्ट हो सके ईवीएम एकदम सही हैं और इसमें पहले से कोई मत रिकाॅर्ड किए हुए नहीं है। मतदान कर्मियों को यह निर्देष दिए गए है कि वास्तविक मतदान से पहले किए जाने वाले माॅकपोल की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले क्लीयर का बटन दबाकर दिखाएंगे।
इसके बाद सभी अभ्यर्थियों के पक्ष में बराबर-बराबर वोट डालकर बताएंगे। साथ ही परिणाम प्राप्त कर देखा जाएगा। इसके बाद क्लीयर बटन दबाकर ईवीएम की वास्तविक मतदान के लिए तैयार किया जाएगा, जो सुबह सात बजे से शुरू होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top