मतदान के महत्व के नारों से गुंजाया पूरा मार्ग, जगाई मतदान करने की अलख
जैसलमेर, 
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्ययोजना के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन के लिए सात दिवसीय रेन-बो वीक के आयोजन की कड़ी में शुक्रवार 11 अप्रेल को महिला मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। महिलाएँ बढ़ेगी , वोट करेगी इस थीम की रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रांगण से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
रैली के शुभारम्भ पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रमा गौतम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. एल. बुनकर , स्टेट सचिव यूथ हाॅस्टल एषोसिएषन इण्डिया जैसलमेर रतनसिंह भाटी , प्राचार्य एसबीके महाविद्यालय जगदीष पुरोहित , अषोक तंवर , बाल विकास परियोजना अधिकारी स्नेहलता , नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार हरिवल्लभ गोपा , प्रधानाचार्य अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंषीलाल सोनी , नोडल प्रभारी स्वीप बराईदीन सांवरा ,साक्षरता विभाग के थिरपालदास वैष्णव , ए.एन.एम प्रषिक्षण केन्द्र के अधीक्षक शांतिलाल शर्मा ,सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्रप्रकाष व्यास के साथ ही अच्छी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थी।
यह महिला रैली सीएम एण्ड एचओ कार्यालय से रवाना होकर अचलवंषी काॅलोनी, गीता आश्रम कच्ची बस्ती, मलका प्रोल, रमेष टाकीज, माली पाडा, गांधी चैक होते हुए अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची।
रैली में शामिल संभागी महिलाएं चुनावी साक्षरता नारों का उद्घोष करते हुए मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया एवं साथ ही मतदान दिवस (17 अप्रेल 2014, गुरूवार, प्रातः 07.00 से सांय 06.00 बजे तक) को मतदान बूथ पर जाकर वोट देेने की अपील की। रैली में नीले रंग के बैनर एवं चुनावी साक्षरता नारे लिखी तख्तियों का भी प्रयोग किया गया। रैली समाप्ति स्थल पर सभा का आयोजन करते हुए महिलाओं में मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने पर उदबोधन दिया गया तथा अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन के प्रभारी व प्रायोजक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, युवा समन्वय नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर और युथ हाॅस्टल स्टेट एषोसिएषन इण्डिया शाखा जैसलमेर थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अषोक तॅवर, जयप्रकाष आचार्य, शान्ति लाल शर्मा श्रीमती रमा अरोडा, नाथूसिंह तॅंवर ने उल्लेखनीय सहयोग किया।
नाॅडल प्रभारी स्वीप एवं जिसासषि अधिकारी बराईदीन ने बताया कि इस रैली में चिकिम्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एसबीके राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान, मोन्टेसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, षिक्षा विभाग में कार्यरत महिला षिक्षिकाएं, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन में युथ आइकन रंगकर्मी विजय बल्लाणी व मिस मूमल 2014 सुश्री नितिका ओझा पारम्परिक वेषभूषा में उपस्थित होकर प्रचार-प्रसार में सहयोग किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top