मानवेन्द्र के खिलाफ ठोस दस्तावेज ढूंढने में लगी भाजपा

मानवेन्द्र के खिलाफ ठोस दस्तावेज ढूंढने में लगी भाजपा
बाड़मेर। 
बाड़मेर से बागी होकर चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के बेटे और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह पर कार्रवाई करने के लिए भाजपा दस्तावेजी रिकॉर्ड ढूंढने में जुट गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर ही रूके हुए हैं और उन्हीं के नेतृत्व में एक टीम इस काम में लगी है। 
सूत्रों के मुताबिक पार्टी हर स्तर पर दस्तावेज जुटाकर मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। इसके मद्देनजर लखावत को बाड़मेर-जैसलमेर भेजा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बारे में वकीलों से भी बातचीत की जा रही है। पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि मानवेन्द्र को ना सिर्फ पार्टी से निकाला जाए, बल्कि उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त की जाए, हालांकि संभव नजर नहीं आ रहा। 
सूत्रों के अनुसार पार्टी को डर है कि अगर ऎसा नहीं किया गया तो हो सकता है कि अन्य विधायक भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जा सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top