नवमतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर
नवमतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय युवा सम्मेलन सोमवार को शहर के सभी सामाजिक छात्रावासों और सामाजिक संगठनों के युवक व युवतियों का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. ज्योति किरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले भर के 18 से 25 वर्ष तक केे युवक व युवतियों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम सोमवार (आज) दोपहर 1 बजे स्थानीय जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में आयोजित किया गया जिसमें डाॅ. ज्योति किरण द्वारा युवा मतदाताओं से सवाल जबाब किये गये और नव मतदाताओं के आने वाली लोकसभा से आपकी क्या अपेक्षाऐं है। उस बारे में विस्तृत परिचर्चा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान नव मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में नवयुवतियों से डाॅ. ज्योति किरण ने आग्रह किया कि वे घर घर जाए और अपनी माताओं व बहिनो को रक्षासूत्र बांधकर 17 अप्रेल मतदान दिवस पर मतदान करने का संदेश देवें।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें