लायन्स इन्टरनेशनल का प्रान्तीय अधिवेशन सम्पन्न
बाड़मेर 
लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का प्रान्त 323 ई 2 का 30 वां प्रान्तीय अधिवेशन कुशल वाटिका प्रागण में लायन्स क्लब मालाणी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन राजस्थान के जोधपुर,कोटा,अजमेर,उदयपुर सहित मध्यप्रदेश के मन्दसोर ओर निमच क्षेत्र के 120 क्लबो के 1000 से अधिक लाॅयन सदस्यो ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक लाॅयन कैलाश कोटडि़या ने बताया कि लायन्जिम सेवा गतिविधियों के इस प्रान्तीय अधिवेशन प्रारम्भ होने से पूर्व प्रान्त के सदस्यों की ओर से मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली रैली को प्रान्त पाल लाॅयन सुरेश गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में लाॅयन सदस्यों के हाथो में मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन से लिखी तख्तीयों के माध्यम से मतदान का सन्देश देने का प्रयास किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई स्थानीय प्रतापजी की पोल पर आकर सम्पन्न हुई। कोटडिया ने बताया कि रैली के पश्चात अधिवेशन का शुभारंभ कुशल वाटिका के जिन हरी कुशल सभा भवन में मेल्वीन जाॅन सेवा तस्वीर के आगे द्वीप प्रज्जवलन कर हुआ। उन्होने बताया कि प्रथम सत्र में राष्ट्र को सम्पर्मित ध्वज वंदना डाॅ सालिनी चैधरी द्वारा प्रस्तुत की गई। अधिवेशन में अन्तराष्ट्रीय पूर्व निदेशक लाॅयन विष्णु बाजौरिया सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा ओर राष्ट्र प्रेम के कार्याे में तन मन धन से जुडने के साथ सादगी से बेहतर समाज करने का आवाहान किया। कलकता से आये बाजौरिया ने थार के आतिथ्य सरकार व लाॅयन सेवा से जुडे साथियों के सेवा कार्योे की सराहना करते हुए कहा कि यहां के सदस्यो की ओर से जो गरीब व असहाय लोगो सेवा आदर भाव से की जा रही वो अनुकरणीय है। अधिवेशन में प्रमुख वक्ता मेनेजमेन्ट गुरू व मोटिवेटर डाॅ मधुसुदन बहमभट्ट ने कहा कि सेवा कार्यो में भी प्रबन्ध कोशल की तकनीक से जुडकर बेहतर सेवा कार्य करते हुए समाज सेवा ओर देश सेवा से जुडने का आवाहान किया। उन्होने कहा कि मेनेजमेन्ट को लेकर समय समय पर प्रशिक्षणो का आयोजन कर सेवा कार्यो को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाने की बात कही। उन्होने वर्तमान में जो प्रान्त की ओर से स्थाई सेवा कार्याे की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रान्तपाल लाॅयन सुरेश गोयल ने वर्षभर में प्रान्त की ओर से किये गये सेवा कार्यो का सामुहिक लक्ष्यनुसार ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिवेशन के दौरान बेहतर कार्य व विशेष सहयोग करने वाले लायॅन सदस्यो का सम्मान अतिथ्यिों की ओर से किया गयज्ञं अधिवेशन में लाॅयन्स क्लब मालाणी के लाॅयन बाबुलाल धारीवाल, लाॅयन कैलाश कोटडि़या को एम जे एफ फैलाशिप से जुडने पर सम्मानित किया गया। प्रान्तपाल ने सत्र 13-14 में प्रान्तभर में 17 नये क्लब व 1200 से अधिक नये लाॅयन सदस्यो के जुडने पर सभी क्लबो का आभार जताया। प्रान्तीय सचिव अशोक गोयल ने बताया कि अधिवेशन के दुसरे सत्र के प्रारम्भ से पहले श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। नेक्रोलोजी में बीते वर्ष में दिंवगत हुए लाॅयन सदस्यो का भावभीनी व मौन रखकर श्रद्धाजलि दी। अधिवेशन के दुसरे व्यावसायिक सत्र में चुनाव अन्तराष्ट्रीय नियमोे व लाॅयन प्रोटोकोल सम्बन्धि पूर्व प्रान्तपाल संयोजको द्वारा जानकारी रखी गई। उसके पश्चात पूर्व प्रान्तपाल लाॅयन एस एन लढ्ढा ने चुनाव प्रक्रिया पूरी कर आगामी वर्ष के लाॅयन अनिल नाहर उदयपुर को प्रान्तपाल,उपप्रान्त पाल प्रथम बी बी माहेश्वरी व अरविन्द चतुर द्वितिय प्रान्तपाल लाॅयन का मनोनित किया गया। अधिवेशन के अन्तिम सत्र में सभी क्लबो की ओर से सेवा बेनर का प्रस्ततिकरण किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रान्तपाल अनिल नाहर द्वारा वर्ष 14-15 के लिये प्रान्तीय समितियों ओर आगामी सेवा के लक्ष्यो को रखा। कार्यक्रम संयोजक कैलाश कोटडि़या ने लाॅयन्स क्लब मालाणी को प्रान्तीय अधिवेशन का प्रभार दिये जाने पर प्रान्तपाल सुरेश गोयल व उपस्थित सभी क्लब सदस्यों का आभार जताया। अन्त में प्रान्तपाल गोयल की ओर से अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले लाॅयन्स क्लब मालाणी के कैलाश कोटडिया,लाॅयन डाॅ नरेन्द्र चैधरी, लाॅयन सम्पत जैन, लाॅयन राकेश बोथर, लाॅयन भजनलाल विश्नोई, लाॅयन राजेश खत्री, लाॅयन डाॅ मूलचन्द चैधरी, लाॅयन किरण मंगल, लाॅयन विनोद मुदडा, लाॅयन कैलाश छाजेड़, लाॅयन ममता मंगल, लाॅयनजीसी लाखारा सहित कई लाॅयन सदस्यो को मैण्डल देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लाॅयन अशोक पनपालिया ने अतिथ्यिों ओर सभी सहयोगीयों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय सचिव अशोक गोयल ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top