युवाओ में जसवंतसिंह के प्रति बढ़ा जूनून 
बाड़मेर 
दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के अपने गृह जिले बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के प्रति युवाओं में जूनून बढ़ रहा हें ,अजमेर में एडवोकेट द्वारा जसवंत सिंह को टिकट ना मिलने पर सर मुंडा कर विरोध जताने के बाद बाड़मेर शहर में दाता के प्रति युवाओ में क्रेज जबर्दस्त बढ़ने लगा हें ,युवाओ ने उनके समर्थन में सर पर उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी का निशाँ बना कर लोगो के प्रति आकर्ष पैदा कर रहे हें ,जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जसवंत के चुनाव चिन्ह के टट्टू अपने हाथो और सर पर बनवा जसवंत के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कि वाही आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top