गैर नृतको ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बाड़मेर।  
स्वीप बाड़मेर के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, ओजस्वी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सनावड़ा के प्रसिद्व गैर नृतको ने ढोल थाली की टंकार व धुघरूओ की खनकार से अपने नृत्य के माध्यम से आम जन को पांच बती चैराहे पर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया। उक्त नृतको के गैर नृत्य को देखने के लिये सैकड़ो लोग एकत्रित हो गये।
इस अवसर पर डाॅ0 लक्ष्मीनारायण जोशी ने लोगो से अपील कि वे आगामी 17 अप्रेल को बिना किसी भय व लालच के मतदान अवश्य करेै। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत मतदान होगा तभी राज्य व देश का मान बढेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि नेहरू युवा कंेन्द्र मतदाताओ के मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियाॅ संचालित कर रहा है। इसी कड़ी में आज शहरी मतदाताओ को जागरूक करने के उदेश्य से इस गैर नृत्य का आयोजन किया गया है तथा आगामी 9 अप्रेल से 15 अप्रेल तक सप्तरंगी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत विविध गतिविधियाॅ राजेन्द्र मिश्रा स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के निर्देशन में संचालित की जायेगी। 
गैर तृत्य कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकत्र्ता जोगाराम, कपिल माली ,राष्ट्रीय युवा कौर की स्वंय सेविका श्रीमती रम्भा का विशेष सहयोग रहा। गैर नृतको ने अपने नृत्य से रायकालोनी रोड से विवेकानंद सर्किल तक धुम मचा दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top