Jaswant Singh gave support to Subhash Meharia

जसवंत ने महरिया को दिया समर्थन, भाजपा की मुसीबतें बढ़ी
रींगस। 
लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में मतदान से पहले भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। टिकट न मिलने पर पार्टी से बागी हुए दो पूर्व मंत्रियों जसवंत सिंह और सुभाष महरिया ने हाथ मिला लिए हैं। सीकर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने वाले सुभाष महरिया को जसवंत सिंह ने अपना समर्थन दे दिया है।
सीकर जिले के रींगस में सोमवार को स्वाभिमान रैली में महरिया ने जसवंत सिंह द्वारा समर्थन देने की घोषणा की। हालांकि जसवंत खुद नहीं आए लेकिन उन्होंने समर्थन का पत्र भेजा। महरिया ने यह पत्र सभा में पढ़कर सुनाया।
जसवंत के इस कदम से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके चलते सीकर में राजपूत वोट महरिया की तरफ झुक सकते हैं। वहीं बाड़मेर में जाट वोट जसंवत के पक्ष में झुक सकते हैं। हालांकि बाड़मेर सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवार जाट होने से इसकी उम्मीद कम है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top