जसवंत सिंह की मदद के लिए बाड़मेर नहीं आए राहुल गांधी?
जयपुर। 
राजस्थान के बाड़मेर ससंदीय पर मुकाबला और रोचक होने वाला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बाड़मेर रैली रद्द होने से एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह को लाभ पहुंचाने के लिए ऎसा किया गया?
राहुल गांधी की बाड़मेर रैली रद्द होने की भले ही कुछ और वजहें रही हों लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चौधरी के प्रचार में क्यों नहीं आए, यह चर्चा का विषय बन गया है।
हरीश चौधरी ने जसवंत सिंह की मदद के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल की रैली प्रस्तावित थी लेकिन उस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऎसी अफवाहें उड़ाने में माहिर है। इस अफवाह के पीछे भी वही है। इनके दावों में थोड़ी भी सच्चाई नहीं है। चौधरी ने कहा कि भाजपा ही अंदर-अंदर जसवंत को समर्थन दे रही है।
गौरतलब है कि जसवंत सिंह भाजपा के टिकट पर बाड़मेर से लड़ना चाहते थे। लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऎलान कर दिया। कर्नल सोनाराम इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top