विशाल शौभायात्रा आज, भजन संध्या एवं वाहन रैली सम्पन्न
बाड़मेर 
समूचे विष्व में सत्य एवं अहिसा की ज्योति जलाने वाले, जैन धर्म के चैबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2613 वां जन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी 13, 13 अप्रैल रविवार को पुरे भारत वर्ष में जैन धर्म के अनुयायी बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से आज मनायेगे। 
महोत्सव समिति के संयोजक वीरचन्द वडेरा ने बताया कि जैन श्री संघ के तत्वाधान में होने जा रहा जन्म कल्याणक महोत्सव को विराट भव्य एवं ऐतिहासिक एवं बैमिसाल बनाने के लिये सम्पूर्ण जैन समाज एवं जैन समाज की सम्पूर्ण सस्थाऐं भव्य एवं जोर शोर से तैयारिया पूर्ण कर ली है, महोत्सव को भव्य रूप देने के लिये तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ये सभी कार्यक्रम जैन श्री संघ के सयुक्त तत्वाधान में होगे। 
महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी खेतमल तातेड़ ने बताया र्कि ित्रदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिवस पर शनिवार प्रातः 9 बजे चिकित्सालय में फल व बिस्किट मरिजों को वितरण ज्योति दिप ग्रुप द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन श्री संघ के महामंत्री किषनलाल वडेरा, सहसंयोजक मुकेष बोहरा, रमेष भंसाली, सहित कई महिलाएं एवं ग्रुप के सदस्य मौजूद थे। दोहपर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन आर्य गुण समय बालिका मण्डल द्वारा किया गया जिसमें 50 बालिकाओं ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई जिसमें प्रथम पिं्रयका, द्वितीय नेहा व तृतीय चन्दनबाला रही। इसमें रूचिका एवं पिंकी सहित कई मण्डल के सदस्य मौजुद रहे। बाद में भजन प्रतियोगिता का आयोजन आदिनाथ महिला मण्डल के तत्वाधान में हुआ जिसमें 100 बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम मनिषा छाजेड़ा, द्वितीय प्रियंका बोथरा, तृतीय सुनिता बोहरा रहे। इस अवसर पर सुषिला धारिवाल, सुषिला मेहता, कंचल गोलेच्छा, शान्ति सेठीया सहित कई मण्डल की महिलाएं उपस्थित थी। इसके बाद प्रष्नोतरी मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन कुषल सुलोचना सामयिक मण्डल के द्वारा किया गया जिसमें 100 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम ज्योति संखलेषा, यष संखलेषा द्वितीय रेणुका नाहटा रहे। इस अवसर पर कंचन धारीवाल, उषा संखलेषा, सहित कई मण्डल की महिलाएं उपस्थित रही। निर्णायक की भूमिका डाॅ. रणजीतमल जैन एवं बाबूलाल मालू ने निभाई। इन सभी को इन संस्थाओं द्वारा पारितोषित प्रदान किये गये। प्रभाती एवं वाहों की प्रतियोगिता तेरापथ महिला मण्डल द्वारा सम्पन्न हुई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर ज्योति सिघवी, निर्मला गोलेच्छा, लीला जैन सहित मण्डल की कई महिलाएं उपस्थित थी। 
वाहन रैली सम्पन्न
सहसंयोजक मुकेष बोहरा ने बताया कि सायं 5 बजे जैन सोषियल ग्रुप के निर्देषन में विषाल वाहन रैली का आयोजन सम्पन्न हुआ वाहन रैली को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली, सयोजक वीरचंद वडेरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस असवसर पर जैन श्री संघ के महामंत्री किषनलाल वडेरा, कोषाध्यक्ष शंकरलाल बोथरा, सहसंयोजक दिनेष सिंघवी, पुखराज मेहता विरचंद भंसाली, सुरेष बोथरा, अनिल सखलेषा, सम्पतराज मालू, खेतमल तातेड़ सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। जो शहर के मुख्य मार्गो से भगवान महावीर के संदेष एवं उपदेष देती हुई वापिस आराधना भवन पर समापन हुआ।

रात्रि में भजन संध्या सम्पन्न हुई

रात्रि में भव्य भजन सध्या का आयोजन स्थानीय गोलेच्छा एवं डूंगरवाल मैदान में हुआ। जिसमें ख्याति प्राप्त भजन गायक अस्मिता पटेल एण्ड पार्टी हिम्मत नगर एवं वैभव बाघमार ने अपनी मधुर स्वर लहरिया एवं जैन भजनों की प्रस्तुतीयां दी। जिसमें त्रिषला के लाल कठे, जी वीर मेरे पथ रखीयों सदा महावीर, ढोल बाजे रे, हरसुख और हरदुख काम आवे महावीर इत्यादि भजनों की प्रस्तुती दी। जिससे श्रद्धालु भाव विभोर होकर झुमने लगे। भजन संध्या का लाभ बाबूलाल धनराज श्रीमाल ने लिया जिसका जैन श्री संघ ने बहुमान किया। 

विषाल शौभायात्रा आज 
तृतीय दिवस 13 अप्रैल रविवार को प्रातः 8 बजे जैन न्याति नोहरे में मुनिराज मुक्तिप्रभसागर जी म.सा. एवं गुरूवर्या श्री सुरजंना श्री जी म.सा. के मंगलाचरण से ध्वजारोहण होगा, उसके बाद भव्य एवं विराट शौभायात्रा का जुलूस को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं नगरपरिषद सभापति उषा जैन नाकेाड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन एवं जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली द्वारा जैन ध्वज दिखाकर शौभायात्रा का जीनषासन के जयकारों के साथ आगाज किया जायेगा। 
उक्त शौभायात्रा में बैनर, उट संवार नगाड़े बजाते, अष्व पर आसन होकर जैन ध्वजा लिये शहर का सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी स्वर लहरिया बिखेरता हुआ ठोल पार्टी हाथी, फुलों से सुसज्जित रथ उसमें विराजित परमात्मा महावीर स्वामी की प्रतिमा, सिर पर मगल कलष धारण किये महिलाओं, भगवान महावीर स्वामी की आकर्षक तस्वीर, परमात्मा का पारणा, भगवान महावीर के जीवन एवं संदेष, उपदेष के बारे में लगभग 25 झांकिया, भजन मण्डली, सहित आकर्षक झांकिया, बालक-बालिकाएं के हाथों में जैन ध्वज एवं महावीर स्वामी के संदेष लिये पटिकाएं एवं पूज्य साधु साध्वीवर्या सहित हजारों की संख्या में पुरूष वर्ग साफो एवं सफेद पौषाक के साथ गले दुपट्टा धारण किये एवं महिलाये लाल-चुनड़ी में शौभायात्रा में शामिल होगें। 
शौभायात्रा - शहर के जैन न्याति नोहरे से करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रेल्वे क्रांसिग के पास, मोक्ष मार्ग, विद्यापीठ सच्चियाय माता मंदिर रोड़, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्द्रप्रभु जिनालय, गांधी चैक, जैन छात्रावास, स्टेषन रोड़, रेल्वे स्टेषन, लक्ष्मी सिनेमा, सुभाष चैक, जगदम्बा माता मंदिर रोड़, रिखबदास जैन ठेकेदार मार्ग, षिवकर रोड़, होती हुई जिन कान्तीसागर सुरि आराधना भवन पहुंचेगी, जहां शौभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी जहां प. पू. मुनिराज मुक्तिप्रभसागर एवं मनिष प्रभसागर जी म.सा. एवं गुरूवर्या श्री सुरजना श्री जी के मगंलाचरण एवं अतिथियों द्वारा महावीर स्वामी के जीवन पर गुणानुवाद एवं झाकियो का पारितोषिक वितरण किया जायेगा। दोहपर में कौन बनेगा जैन जीनीयस, म्युजिकल चैयर प्रतियोगिता, सांयकालीन महा आरती एवं आरती सजावट प्रतियोगिता महावीर जीनालय पादर मोहल्ला में होगी।
महोत्सव समिति के सहसंयोजक मुकेष बोहरा एवं दिनेष सिघवी ने बताया कि प्रत्येक जैन परिवार अपने-अपने घरों पर जैन ध्वज फहरायेगें एवं रात्रि में घी का दीपक जलायेगें तथा महावीर जन्म कल्याणक के दिवस पर जैन बंधु अपना अपना व्यापार एवं कारोबार आवष्यक .रूप से बंद रखकर जीनषासन की शौभा बढावे सभी जैन बंधुओं से हार्दिक निवेदन है कि महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में ओयोजित शौभायात्रा में भाग लेकर जीनषासन की शौभा बढावें। जन्म कल्याणक के दिन शहर को तौरणद्वारों व होर्डिगों एवं रोषनी से सजाया गया है। 
अखिल भारतीय विषाल कवि सम्मेलन आज 
संयोजक विरचंद वडेरा ने बताया कि रात्रि 8 बजे स्थानीय गोलेच्दा एवं डूंगरवाल मैदान में रात्रि केा अखिल भारतीय विषाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देष के कवि रामेन्द्र त्रिपाठी आगरा-हास्य वंग्य गीत, संजय शुक्ला कोटा- वीर रस, कवियत्री शबाना सबनम उज्जैन, विनोद राज योेगी मैनपुरी-हास्य वग्य गीत, डाॅ. कृष्णकांत मधुर दिल्ली- हास्य वग्य गीत, संजय सजल भीलवाड़ा-पैराडी, कुलदीप ललकार दैहली, मंच संचालक, लटूटी लट टुन्डाला -हास्य,श्याम पारासर रतनगढ-राजस्थानी हास्य सहित स्थानीय कवि अपनी ओजस्वी रचनाएं कार्यक्रम में प्रस्तुत करेगें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top