बाड़मेर अपहरण कर चाकु की नोक पर किया दुष्कर्म
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के चोहटन थाना अतर्गत प्रार्थीया ने मुकदम दर्ज करवाया की मुलजिम हेदर पुत्र हसन मुसलमान निवासी धनाउ द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चाकू की नोक पर अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने हेमंत शर्मा ने बताया की प्रार्थीया ने पुलिस थाना चैहटन में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हेदर पुत्र हसन मुसलमान निवासी धनाउ द्वारा मुस्तगीसा के कमरे में रात्री में प्रवेश किया और मुस्तगीसा को चाकु दिखा कर गाडी में डाल सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन में प्रकरण दर्ज किया गया और पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें