विकास के लिए कांग्रेस मजबूत विकल्पः जैन
बाड़मेर।
कांगे्रस प्रत्याशी हरीश चैधरी के समर्थन में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई एवं युथ कांगे्रस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जनंसपर्क कर कांग्र्रेस के पक्ष मंे मतदान का आव्हान किया।
शुरूवार को कांग्रेस नेताओं ने महावीर नगर, अम्बेडकर काॅलोनी, मोचियों का वास, भील बस्ती, बेरियों का वास, कृष्णा नगर, शिवकर हाउस, ब्रह्मपुरी, सरदारपुरा सहित अन्य ईलाको में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान किया।
नगर परिषद उषा जैन ने कहा कि शहर के साथ-साथ पूरे जिले के विकास के लिए कांग्रेस ही एक मजबूत विकल्प हैं। कांग्रेस हमेशा से गरीब तबके और दलित समुदाय के बारे में सोचती आई हैं। इसलिए कांग्रेस प्र्रत्याशी को विजयी बनाए।
महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा संतोष चैधरी ने कहा कि इन दिनों बाड़मेर जिला ना सिर्फ बाड़मेर बल्कि देशभर में सुर्खियों में भाजपा के कारण आया हुआ हैं। भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं की जाती हैं। उसी का नतीजा आज देखने को मिल रहा हैं। लेकिन हमे इस लड़ाई से दूर रहकर अपने प्रत्याशी को जीतना हैं।
यह जानकारी देते हुए मेवाराम सोनी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, उप सभापति चैनसिंह भाटी, मुकेश जैन, किरण मंगल, जगजीवनराम गोविन्द शारदा, अशोक गोलेच्छा, रमेश आचार्य, प्रवीण सेठिया, महावीर बोहरा, जगननाथ राठी, ईश्वरलाल, मगराज सैन, राजेश गहलोत, रमेश बोहरा, हरनारायण रामावत, जगदीश सहारण, रफीक मोहम्मद, मनोज छंगाणी, जगदीश जीनगर, श्रवण चंदेल, जगदीश लौहार, भगवानदास आसवानी, बाबूसिंह, नारायण मोची, मेघराज खत्री, गागनदास, शांति गहलोत, पार्षद श्रीमती लाजवंती आसवानी पार्षद शांति जोशी, वासू सोनी के अलावा एनएसयूआई के चुन्नीलाल के नेतृत्व में प्रकाश चैधरी, रूगसिंह सहारण, रेखाराम, खरथाराम, पप्पू कुमार, हनुमानराम, अशोक, गंगाराम, भोजाराम, ओमप्रकाश, गंगाराम, चुनाराम, बंशीधर, नगाराम, भूराराम बेनिवाल, भैराराम, देवाराम, रामाराम एवं नरसिंगाराम मौजुद थे।
ग्रामीण क्षेत्रों मंे भी सघन जनसंपर्कः
शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस का सघन जनसंपर्क जोरो पर चल रहा हैं। शुक्रवार को रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, चैनसिंह भाटी, रेंवतसिंह, दलपतसिंह, रूपसिंह, लेहरसिंह ने कोटड़ा शिव, विशाला, तिनोड़ा, सुरा, दानजी की ढ़ाणी, तामलोर, जैसिंधर, जोगराजसिंह की ढ़ाणी, बोथिया, गुड़ीसर, रेडाना, मोसेरी, रामसर एवं गडरारोड़ सहित दर्जनों गांवों में रावणा राजपूत समाज के लोगो के यहां पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चैधरी के समर्थन मंे जनसंपर्क किया। इस अवसर पर गोरधनसिंह ने कहा कि कांग्रेस ने समाज के व्यक्ति को केबिनेट मंत्री बनाया। यूआईटी अध्यक्ष बनाया। कांग्रेस हमेशा से रावणा राजपूत समाज के विकास में मददगार साबित हुई हैं। नगर उपसभापति चैनसिंह भाटी ने कहा कि समाज केा अब मंथन करने की जरूरत हैं कि किसने समाज के लिए काम किया। मंथन करने से साफ हैं कि कांग्रेस ही एक ऐसा पार्टी हैं जिसने समाज को हर स्तर पर मदद की एवं विकास मंे योगदान दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें