जांगिड़ समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित
बाड़मेर।
जांगिड़ समाज का सामाजिक सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय विष्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन राय काॅलोनी में आयोजित किया गया। सम्मेलन में जांगिड़ समाज आगामी लोक सभा चुनावों के मध्य समाज में अपने वोट के प्रति जागृति लाने एवं सामाजिक व्यवस्था में सुधार व चेतना लाने की बात कही।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय उपाध्यक्ष हिन्दु महासभा पदमाराम जांगिड़ ने कहा कि समाज को एकजुट होने के जरूरत हैं और भूमाफिया स्वजातिय बंधुओं के भूखंडों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रहे हैं जिससे आए दिन परेषानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जांगिड़ ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बाद भी हमारे वोट का कोई महत्व नहीं हैं और ना ही कोई राजनीती में कोई स्थान दिया जा रहा हैं। बाड़मेर - जैसलमेर लोक सभा क्षैत्र में करीबन 85000 से भी अधिक मतदाता होने के बाद भी कोई हमारे समाज की सुध नहीं लेता हैं। जांगिड़ ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस चांदमारी रेंज (कारेली डूंगरी) में पिछले 40 वर्षों से रहवासी समाज के बंधुओं को मूल भूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा हैं। उन्होने सभी से निवेदन किया कि इस लोकतंत्र प्रणाली के लोकसभा चुनावी उत्वस में भागीदारी बन कर समाज को गोरवान्वीत करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूमाफियों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। जो भी भूमािफया अतिक्रमण कर रहा हैं उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि में न्याय के पक्ष में हूं और हमेषां सच्चाई का साथ देता हुं।
इस अवसर पर सम्मेलन को तनसिंह चैहान, शंभु मांकड़, गणेष बीजाणी, हरीष जांगिड़, डाॅ. हरीष जांगिड़, पदमाराम धीर सहित कई लोगों ने संबोधित किया। सम्मेलन में समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें