राष्ट्र विकास के लिए भाजपा ही विकल्प
बाड़मेर:
भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में सिणधरी के खावडीया, अरणीयाली, हेमे की ढाणी, बामणी, खेडा आदि गांवो का दोरा कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सोहनलाल यति ने बताया कि राष्ट विकास के लिए भाजपा ही एक विकल्प है जो नरेन्द्र मोदि के नेतृत्व मे देश केा एक अच्छा शासन दे सकते है तथा आज देश को एक स्थिर शासन कि आवश्यकता है जिससे राष्ट का विकास हो सके नरेन्द्र मोदि को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर विजयी बनावे इस दोरान गोमाराम लेगा, केहराराम डूडी, रामाराम प्रजापत, नाराणाराम नाई, आवडदान, हिमथाराम सैन,बद्रीदान चारण, इन्होने भी आम सभा को सम्बोधित किया।
पीपा क्षत्रिय समाज ने किया जन सम्पर्क
बाड़मेर पीपा क्षत्रिय समाज के पदाधिकारीयो ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन मे भाडखा, निम्बला, नागडदा, मोखाब, भियाड, आंरग डांगरी आदि गांवो का दौरा कर अपने समाज के लोगो से अपिल की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन मे वोट देने की अपिल की। किरण चन्द सोलंकी, मुकेश सोलकी, नरेश सोलकी, दिनेश चैधरी, अशोक चैहान, मंगनीराम पंवार, देवीलाल पंवार, डूगराराम पंवार, परसाराम गौयल आदि ने गांव गांव दोरा समाज के लोगो से नरेन्द्र मोदि को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी बनावे।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी कल बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के 10.00 बजे विशाला आगौर 12 कवास 02.00 बजे चवा 3.00 बजे सरली 5.00 बजे सनावडा मे जन सभाओ को सम्बोधित करेगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें