दलित वर्ग के हितो का पूरा ख्याल रखा जाएगा : चित्रासिंह
बाड़मेर
पूर्व वित्त और विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मारुड़ी पंचायत के दरुडा में सभा का आयोजन कर जसवंत सिंह का ग्रामीणो द्वारा समर्थन करने पर आभार जताया। दरुडा में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने बताया की परिवार में हम बुजुर्ग माता पिता का सम्मान करने के संस्कार बच्चो को देते हैं मगर भाजपा पार्टी जो संस्कारो की बात करती हैं अपने संस्कार भूल चुकी हैं। उन्होंने कहा की एक गलत व्यक्ति के लिए परिवार के मुखिया को बहार करना कष्टदायी होता हैं ,जसवंत सिंह के साथ यही हुआ मगर बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया उससे उन्हें काफी रहत मिली ,उन्होंने कहा की जसवंत सिंह विकास के मुद्दे पर अपने लोगो के बीच चुनाव लड़ने आये हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में एक बड़ा वर्ग दलित समाज का हैं ,दलित समाज के हितो की पूरी रक्षा की जायेगी ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के समुचित प्रयास होंगे ,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेतन राम मेघवाल ने कहा की मैं अपने जन्म से कांग्रेसी हूँ ,कभी कांग्रेस के अलावा किसी को वोट नहीं दिया मगर जसवंत सिंह का मान सम्मान बरकरार रहे मैं अपना वोट इस बार उन्हें दूंगा ,चेतन राम ने दलित समाज से एक जुट होकर जसवंत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती आसियत ,नेनूराम मेघवाल ,हसन कुम्हार ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,मुबारक खान पूर्व सरपंच हरी सिंह सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,इससे पूर्व दलित समाज की और से श्रीमती घेवरी और छगनी देवी मेघवाल ने चित्रा सिंह को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉट समाज ने जसवंत सिंह को समर्थन की घोषणा की ,
चित्रा सिंह के शहर में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे 
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने वार्ड संख्या एक ,सरदार पूरा और दरजी समाज पीपा मंदिर के पास आम सभा का अोजन कर समर्थन की अपील की ,वीर सिंह भाटी ,सुलतान सिंह देवड़ा ,भवानी सिंह मामा ,बद्री शारदा ,कैलाश मेहता ,खेतमल तातेड सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
राणा राजपूत समाज के लोगो ने जसवंत के लिए वोट मांगे 
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में राणा राजपूत समाज के कार्यकर्ताओ ने विभिन गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया की दुर्जन सिंह गड़ीसर ,खेत सिंह म्याजलार ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,हट्ठे सिंह खारची ,भगवन सिंह ,भीम सिंह कनोड़ा सहित कई कार्यकर्ता गान गाँव जाकर जसवंत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top