सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को मिली प्राथमिकता - चौधरी
बाड़मेर 4 अप्रेल।
पिछले पांच वर्षों में सुविधाओं से वंचित सीमावर्ती क्षेत्रों को विकास में विशेष प्राथमिकता मिली है। बावड़ी कला, मिठडाउ, सरूपे का तला, ईटादा, गौहड़ का तला, तालसर, बीसासर, सालारिया, सेड़वा, भंवार, हरपालिया, झड़पा ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित सभाओं में बोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रमों हेतु बजट प्रावधान में बढ़ोतरी के साथ ही इसमें मिलने वाली करोड़ों रूपये की बजट राशि के समुचित उपयोग के लिए कांग्रेस सरकार ने कार्य किया है। सांसद चैधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के लिए धन की कमी का कभी बहाना नहीं बनाया। उन्होने कहा कि ग्राम विकास कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता रही है। बैठकों में राज्य श्रम सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में वंचित शोषित पिछड़े वर्ग को पूरा सम्मान मिला है। यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा का, रोजगार का अधिकार, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार जैसे अहम कदम उठाए हैं जो अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीणों ने सांसद चैधरी का नर्मदा नहर योजना की स्वीकृति दिलवाने और अल्पसंख्यक ब्लाॅक घोषित करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पदमाराम ने क्षेत्र में पेयजल और विद्युतीकरण के क्षेत्र में हुए एतिहासिक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों का स्वरूप कांग्रेस सरकार ने बदला दिया है। बैठकों को बरकत अली सरपंच रबासर, पूर्व उप जिला प्रमुख अली मोहम्म्द, सरपंच सच्चू खान, अदरीम दर्श, जमाल खां, युवा अध्यक्ष सुभान खान, पूर्व प्रधान बक्शे खां, पूर्व सरपंच शेरे खान, ताहर खान सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें