विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक, स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिताओं में लिया बढ़-चढ़कर भाग

बाड़मेर।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग, केयर्न इंडिया, स्माइल फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया की ओर से सोमवार को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई, पीएमओ डाॅ. हेमंत सिंगल व केयर्न इंडिया के अधिकारी सुंदरराज नायडू ने पुरस्कृत किया। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने कहा कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’ अर्थात स्वास्थ्य ही पूंजी है। लेकिन वर्तमान परिदृश्य पर नजर डालें तो शायद ही कोई व्यक्ति अपने स्वस्थ शरीर के महत्व को समझता हो। जटिल और तनावग्रस्त जीवनशैली से जूझता हुआ व्यक्ति ना तो अपने खान-पान पर ध्यान देता है और ना ही अपने स्वास्थ्य की अहमियत समझता है। हमारे आस-पास का माहौल भी बेहतर नहीं है, जिस कारण विभिन्न तरह की बीमारियां पनप रही हैं। इसलिए जागरूक रहकर और अन्य लोगों को जागरूक करके ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
पीएमओ डाॅ. हेमंत सिंगल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाना केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसके जरिए आमजन तक जागरूकता का संदेश दिया जाता है और निश्चित ही लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 7 अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। इसी दिन सफल जीवन के लिए स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए 07 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थापना की गई थी। वर्तमान में डब्ल्यूएचओ की ओर से प्रति वर्ष इस दिन के लिए एक थीम भी निर्धारित की जाती है। इस बार ‘स्माल बाईट, बिग थे्रट’ यानी ‘छोटा डंक, बड़ा खतरा’ थीम रखी गई है। निश्चित ही मच्छरों के छोटे से डंक की वजह से आज अनेक बीमारियां फैल चुकी हैं, जो जानलेवा भी हैं। इसलिए हमें आस-पास के माहौल को स्वच्छ रखना चाहिए, बीमारियों के प्रति सचेत रहना चाहिए और अन्य लोगों को जागरूक करना चाहिए। केयर्न अधिकारी सुंदरराज ने संबोधित करते हुए कहा कि केयर्न इंडिया की ओर से हर जागरूकता कार्यक्रम में अहम भागीदारी निभाई जाती है और वर्तमान में जिला चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ रखने का बीड़ा भी केयर्न इंडिया द्वारा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आमजन को भी चाहिए कि वे शहर की साफ-सफाई में पूरा सहयोग करें और अपने कर्तव्य को समझें। 

जागरूकता रैली निकाली

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिला चिकित्सालय परिसर से रैली को पीएमओ डाॅ. हेमंत सिंगल व केयर्न अधिकारी सुंदरराज नायडू ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस दौरान डाॅ. हेमंत देथा, प्रिसिंपल मीर मोहम्मद, आयुष अधिकारी डाॅ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आशा समन्वयक राकेश भाटी, नर्सिंग ट्यूटर मंगलाराम बिश्नोई, शंकर भवानी, चैनाराम, स्माइल फाउंडेशन के सीताराम नैण, हेल्पेज इंडिया के पारूतोष परिहार व अबरार मोहम्मद आदि मौजूद रहे। रैली जिला चिकित्सालय से रवाना होकर, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, गांधी चैक आदि मुख्य स्थलों से होते हुए वापिस चिकित्सालय परिसर पहुंची। 

ये रहे विजेता 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गु्रप आई के दिलीप पालीवाल, महीपाल व बाबूलाल, द्वितीय स्थान पर गु्रप डी के उतमाराम, जगदीश व राजू और तृतीय स्थान पर गु्रप जी के किरणदेवी, समि कुमारी व दमीदेवी रहे। इसी तरह खुली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीमा जैन, सूरजकला, नूरी, तनुता, पूनम जांगिड़, पेम्पोदेवी, सुमन चैपड़ा, स्वाति रेवाड़, दीपक शर्मा व दुर्गा रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में दिलीप पालीवाल प्रथम, सूरज कला द्वितीय व सीमा जैन तृतीय स्थान पर रहे। सभी स्टूडेंट्स को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

स्वस्थ रहने के लिए ये करें 

दिवस पर आप अपने लिए कुछ संकल्प लेने के लिए सीएमएचओ ने सभी को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीवन भर आप स्वस्थ रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से सुबह जल्दी उठें, प्राणायाम करें, तनाव मुक्त रहें, खूब हंसे और हंसाए, मुसीबतों का हिम्मत से सामना करें, खेलकूद में रूचि बढ़ाएं, फलों से दोस्ती करें, दूसरों की मदद करें, खान-पान के प्रति लापरवाह ना रहें, आवश्यकता से अधिक आहार न लें, ईश्वर के प्रति आस्थावान रहें और नहाना, खाना और सोना ये तीन काम हमेशा समय से करें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top