अलग - अलग सड़क हादसों में चार घायल
बालोतरा। 
बाड़मेर मार्ग के भीमरलाई फांटा के समीप शुक्रवार सुबह कार व मोटर साइकिल की भिड़ंत में दो जने गंभीर घायल हो गए। 
राजकीय नाहटा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार दो भाई मोटरसाइकिल पर अपने परिवार में विवाह समारोह के कार्ड वितरित करने के लिए जा रहे थे। 
सुबह करीब 9 बजे बाड़मेर मार्ग के भीमरलाई फांटे पर बाड़मेर की तरफ से आ रही एक कार की भिड़ंत से मोटर साइकिल सवार कुंपलिया निवासी रूपाराम (40) पुत्र मकाराम, पन्नाराम (37) पुत्र मकाराम गंभीर घायल हो गए। इनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जोधपुर रेफर किया गया। 
शुक्रवार दोपहर नाकोड़ा रोड पर मोटर साइकिल व कार में हुई भिड़ंत में दो जने घायल हो गए।जानकारी के अनुसार सुभाष (27) पुत्र पुखराज माली व गणपत (20) पुत्र नंदलाल माली नाकोड़ा से दर्शन कर मोटर साइकिल पर बालोतरा की ओर आ रहे थे। रिसोर्ट के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे दोनों मोटर साईकिल सवार गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी दिनेश पटेल व पायलट महेन्द्र माली ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया। सुभाष की हालत गंभीर बताई जा रही हैै।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top