कोहली और अश्विन ने भारत को दिलाया फाइनल का टिकट
मीरपुर।
विराट कोहली के शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना रविवार को श्रीलंका से होगा। भारत ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को सधी शुरूआत दी।
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। 3.5वें ओवर में रोहित शर्मा (24) के पवेलियन लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम के स्कोर 9.3 ओवर में 77 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रहाणे 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली ने धीमी लेकिन सधी शुरूआत करते हुए युवराज सिंह (18) के साथ टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचाकर जीत की उम्मीदें जिंदा रखी। लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह के आउट होने के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने तेजी से रन बटोरते हुए अपनी टीम के स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर रैना (21) पवेलियन लौट गए।
रैना के बाद आए धोनी (0) ने कोहली (68 ) का साथ देते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर भारत को फाइनल में पहुंचाया।
इससे पहले फॉफ डू प्लेसी के शानदार अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज `ांटन डी कॉक पहले ही ओर में 6 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कॉक के बाद बल्लेबाजी के लिए आए डू प्लेसी ने अमला के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 44 रनों तक पहुंचा पाए थे कि अमला 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अमला के बाद डू प्लेसी ने जेपी डुमनी के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 115 रनों तक पहुंचाया। लेकिन इसी स्कोर पर डू प्लेसी 58 रन बनाकर चलते बने। डू प्लेसी के बाद डुमनी ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 129 रनों तक पहुंचाया। लेकिन 15.3वें ओवर में डिविलियर्स (10) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए।
डिविलियर्स के आउट होने के बाद जेपी डुमनी (45 )और डेविड मिलर (23) मिलकर के साथ मिलकर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टीम के स्कोर को 172 रनों तक पहुंचाया।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट झटके हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें