"जसवंत के पक्ष में पाकिस्तान से फतवे जारी हो रहे हैं"
बाड़मेर।
भाजपा नेताओं ने टिकट न मिलने से बागी हुए वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह के बाद अब उनके बेटे मानवेन्द्र सिंह को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। इसके चलते शुक्रवार को राजस्थान भाजपा के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने जोरदार हमला बोला। लखावत ने कहाकि मानवेन्द्र पार्टी के लिए बीमार है लेकिन पिता के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। ये पार्टी के खिलाफ काम करने का प्रमाण है।
जसवंत सिंह को आड़े हाथों लेते हुए लखावत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से जसवंत के समर्थन में पीर पगारो के फतवे जारी हो रहे हंै। यह भारत पाकिस्तान का चुनाव बनता जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिन्ना की पैरवी करने वाले जसवंत कब राममंदिर के पक्ष में होंगे? ओंकारसिंह ने कहा कि जसवंतसिंह ने कार्यकर्ता की कभी पैरवी नहीं की। केन्द्रीय मंत्री, राज्यसभा सदस्य,नेता प्रतिपक्ष और सांसद, विधायक के लिए जब भी कोई अवसर आया खुद के लिए या बेटे के लिए पद मांगा। इस बार नहीं दिया तो पार्टी के खिलाफ हो गए।
नरेन्द्र मोदी की यात्रा तैयारियों का जायजा लेने बाड़मेर पहुंचे लखावत ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवादी ताकतों और गैर राष्ट्रवादी ताकतों का है। ऎसे प्रमाण मिले हैं कि सीमावर्तीक्षेत्र में पाकिस्तान से फतवे जारी हो रहे हैं कि वोट किसके पक्ष में करना है? इसकी जांच करवा रहे हंै। लखावत ने मांग की कि चुनाव आयोग और गुप्तचर व सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जसवंतसिंह का टिकट काटने का सवाल ही नहीं है, पार्टी ने उन्हें टिकट दिया कहां था? वे खुद जिद्द पकड़े बैठे थे कि बाड़मेर से लड़ूंगा। वे दार्जलिंग से चुनाव लड़ने की बात कहते। नैतिकता के नाते तो उन्हें दार्जलिंग के सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन वे जानते थे कि ऎसा करते ही उनका सांसद पद समाप्त हो जाता।
मानवेन्द्र के खिलाफ कार्यवाही होगी
लखावत ने साफ किया कि मानवेन्द्र के पार्टी विरोधी गतिविधियों के प्रमाण प्राप्त हुए हैं। उनके खिलाफ पार्टी स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और विधानसभा अध्यक्ष से उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि जसवंत सिंह के साथ लखावत भी पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें