बायतु विधायक की बहादुरी के चलते बड़ा हादसा टला 
बाड़मेर/बालोतरा 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा उपखड में समदड़ी रोड पर जाट कॉलोनी में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते कॉलोनी और आस - पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई और आग की खबर जब  बायतु विधायक कैलाश चौधरी को लगी तो उन्होंने बहादुरी भरा कदम उठाते हुए और बड़ा हादसा टालते हुए गैस सिलेंडर को कॉलोनी से बाहर फैक दिया। 
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह समदड़ी रोड पर जाट कॉलोनी के घर में लगे सिलेंडर में आग लग गई जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। लकिन बायतु विधायक के नजदीक में होने और और बहादुरी दिखाते हुए  आग लगे सिलेंडर को घर से निकल कर बाहर फेक दिया। जिससे बड़ा हादशा टल गया। और सिलेंडर में लगी आग से कॉलोनी में सनसनी फ़ैल गई और हर कोई भगवान को शुक्रगुजार करने लगा और  भगवान ने अपने फरिस्ते कैलाश चौधरी को भेजकर हम सब की जान बचा ली।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top