बायतु विधायक की बहादुरी के चलते बड़ा हादसा टला
बाड़मेर/बालोतरा

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह समदड़ी रोड पर जाट कॉलोनी के घर में लगे सिलेंडर में आग लग गई जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। लकिन बायतु विधायक के नजदीक में होने और और बहादुरी दिखाते हुए आग लगे सिलेंडर को घर से निकल कर बाहर फेक दिया। जिससे बड़ा हादशा टल गया। और सिलेंडर में लगी आग से कॉलोनी में सनसनी फ़ैल गई और हर कोई भगवान को शुक्रगुजार करने लगा और भगवान ने अपने फरिस्ते कैलाश चौधरी को भेजकर हम सब की जान बचा ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें