प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ गर्मी, 4 साल का रिकॉर्ड टूटा
जयपुर।
राजस्थान में मई के शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी शुरू हो गई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में लू के थपेड़ों से मंगलवार को पारा 43 डिग्री पर जा पहुंचा, जो अप्रेल माह में चार साल में सर्वाधिक है। वहीं अजमेर, बीकानेर व चूरू में भी चार साल का रिकॉर्ड टूटा। प्रदेश में सबसे गर्म बाड़मेर (46.8 डिग्री) रहा, यहां पिछले 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

बढ़ेगा तापमान!
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम साफ रहने से गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं।
हाल-ए-प्रदेश
झालावाड़ 45.0
चूरू 44.8
बूंदी 44.4
अलवर 44.3
श्रीगंगानगर 44.2
धौलपुर 44.2
कोटा 44.1
भरतपुर 44.0
मा. आबू 37.0
(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें