गैस सिलेण्डरों पर मतदाता जागरुकता के स्टीकर चस्पा 
जैसलमेर 
लोकसभा आम चुनाव- 2014 स्वीप कार्यक्रम के दृष्टिगत मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गैस सिलेण्डरों पर मतदान हेतु प्रेरित करने सम्बन्धी स्टीकर चस्पा किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. मीना ने बताया कि त्योंहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने के उद्देष्य से गैस सिलेण्डरों के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेष प्रचारित प्रसारित किया जा रहा हैं। 
उन्होने बताया कि स्वीप कार्य योजना का द्वितीय चरण शुरु हो गया हैं, जिसका प्रमुख लक्ष्य आगामी लोकसभा आम चुनाव 2014 के मतदान दिवस 17 अप्रैल, 2014 को शत प्रतिषत मतदान करवाना हैं। मतदाता जागरुकता के लिये विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं। चूंकि इन दिनों होली का त्योंहार हैं और सीजन में गैस सिलेण्डरों की बढी हुई खपत को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित गैस एजेन्सियों के संचालकों का सहयोग लिया जाकर जिला रसद अधिकारी के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेषयुक्त स्टीकर वितरित किये गये हैं। मीना ने बताया कि प्रत्येक घर परिवार में पहुंचने वाले सिलेण्डर पर चस्पा स्टीकर को पढ़कर महिलायें एवं परिवार के अन्य सदस्य मतदान के लिये प्रेरित होंगे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय के अतिरिक्त उपखण्ड मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में स्थित गैस एजेन्सियों को स्टीकर उप्लब्ध करवायें जायेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के चैके चूल्हे तक पहुंचने वाले सिलेण्डर के माध्यम से मतदाता जागरुकता का व्यापक प्रचार प्रसार हो सकेगा। 
अधिकाधिक मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया
मां दुर्गा षिक्षण संस्थान महिला षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय दामोदरा में बी.एड. एवं बी.एस.सी. प्रार्थना सभा में अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए संस्थान के समन्वयक प्रतापचन्द व्यास ने कहा कि स्वीप गतिविधियों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें। अपने गली मोहल्ले व गांव में स्वीप गतिविधियों का संचालन करें। ताकि मतदाता जागरुक होकर 17 अपै्रल को होने वाले मतदान में अधिकाधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। 
संस्था प्रधान श्रीमती कीर्ति गोयल ने उपस्थित छाया ध्यापिकाओं को संकल्प पत्र देते हए कहा कि इसे यथासम्भव शीघ्र भरकर कार्यालय में जमा करायें। शेष छाया ध्यापिकाओं को होली अवकाष के पष्चात् संकल्प पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मतदान करने का संकल्प लेने के साथ-साथ अपने अभिभावकों से भी संकल्प पत्र भरवाकर मतदान हेतु उन्हें प्रेरित करें। 
संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष आलोक कुमार थानवी ने उपस्थित छायाध्यापिकाओं को संकल्प पत्र के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी व इसकी पालना सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया। उन्होेने कहा कि एसी अलख जगाणी है, कि मतदाता स्वप्रेरणा से मतदान का प्रयोग करे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top