निःशुल्क प्रवेश को लेकर निकाली जागरूकता रैली 
बाड़मेर। 
आरटीई के तहत निःषुल्क प्रवेष को लेकर स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर हमीरपुरा के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। जिसको एडवोकेट मुकेष जैन, इण्डियन रेड क्राॅस के उपाध्यक्ष छगनलाल जाटव, महाराजा पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक खेमीचंद सोलंकी, नवकार बाल विधा मंदिर संस्थान के अध्यक्ष सुरेष जाटोल, प्रधानाध्यापिका सीमा परमार, विधालय प्रबंधक भावना चैधरी, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
इस दौरान एडवोकेट मुकेष जैन ने कहा कि आरटीई गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही हैं जिन अभिभावकों के पास बड़े निजी विधालयों में अपने बच्चों को पढाने के लिए पैसे नहीं है वे आरटीई के तहत अब अपने बच्चों को बड़ी-बड़ी स्कूलों में अध्ययन करवा रहे है। 
इस दौरान इण्डियन रेड क्राॅस के अध्यक्ष छगनलाल जाटव ने कहा कि षिक्षा बिना जीवन अधूरा है और देष के दुर्बल वर्ग के बच्चों को अच्छी षिक्षा देने के लिए यह सरकार का कदम सराहनीय है। इससे वे सभी बच्चे षिक्षित होकर अपने जीवन को संवार सकेगें जो षिक्षा से वंचित थे। 
उन्होंने कहा कि निजी षिक्षण संस्थान भी पूरी ईमानदारी के साथ सही गरीब बच्चों का चयन कर उन्हें प्रवेष देवे ताकि वे आगे बढ सके। 
इस दौरान विधालय प्रधानाध्यापिका सीमा परमार ने बताया कि निःषुल्क प्रवेष के लिए आवेदन 15 मार्च से कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा 29 मार्च तक कार्यालय में पुनः आवष्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाये जा सकेगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जनजागृति के लिए विधालय के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई जो विभिन्न मौहल्लों से होते हुए पुनः विधालय पहुंची। इस दौरान गणेष राठौड़, स्वरूप जांगिड़, दुर्गा, निकिता, अषोक कुमार, नरेन्द्र सोनी, रमजान खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top