शैक्षिक गुणवत्ता के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति पूर्ण उत्तरदायी हो- चौधरी
बाड़मेर
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना, बाड़मेर में आयोजित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला में समापन समारोह पर बोलते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, बाड़मेर के प्राचार्य श्री चैनाराम चैधरी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने एवं नामांकन एवं ठहराव को बढ़ाने एवं नामांकन एवं ठहराव को बनाये रखने में विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूली सरपंच हऊआ देवी व अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीतमदास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संदर्भ व्यक्ति कमल शर्मा ‘राही’ ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का परिचय देते हुए विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यों के दायित्वों व कत्र्तव्यों का बोध कराया। कार्यशाला के संदर्भ व्यक्ति दीपक ठक्कर ने बताया कि इस कार्यशाला में बाड़मेर ब्लाॅक के 12 विद्यालयों के विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यशाला के संयोजक चैनाराम चैधरी ने सदस्यों को तन-मन से सहयोग कर विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें