मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं मिश्रा
बाड़मेर, 
लोकसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप से जुड़े अधिकारी गतिविधियांे का कैलेंडर तैयार करने के साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि घर-घर तक मतदाताआंे तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। विभिन्न गतिविधियांे के जरिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए कि अधिकाधिक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मिश्रा ने इस दौरान विभागवार स्वीप गतिविधियांे की समीक्षा की। अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रांे पर फोकस रखते हुए जागरूकता गतिविधियांे के आयोजन की जरूरत जताई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर.विश्नोई ने राजकीय चिकित्सालयों मंे मरीजांे की पर्चियांे पर मतदान अवश्य करने का संदेश अंकित करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभागांे के प्रशिक्षणांे एवं शिविरांे मंे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे कोे जागरूकता रैलियां निकालने एवं जिला साक्षरता समिति को प्रेरकांे के जरिए मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करने, अल्प संख्यक विभाग को मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा संचालकांे को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, नगर परिषद को कच्ची बस्तियांे मंे नुक्कड़ नाटक, रैलियांे के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलांे स्टेशन रोड़,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट के आगे एवं उत्तरलाई रोड़, जैसलमेर रोड़ स्थित होर्डिग्स पर मतदान जागरूकता वाले फ्लैक्सी/बैनर लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को एंबूलैंस, 108, 104 वाहनांे एवं राजकीय चिकित्सालय परिसरांे मंे मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा करवाने के साथ चिकित्सा विभागांे के कार्मिकांे को भी पाबंद करने के निर्देश दिए गए कि वे मरीजांे एवं अन्य लोगांे को समय-समय पर मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय को मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकांे मंे विभिन्न गतिविधियों यथा जागरूकता रैली, विचार गोष्ठियांे, चैपाल बैठकांे एवं प्रजातंत्र एक्सप्रेस के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन करवाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को मिठाई की दुकानांे, राशन की दुकानांे एवं पेट्रोल पंपांे तथा गैस एजेंसियों पर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर एवं मिठाई के डिब्बांे पर मतदान अवश्य करें संबंधित स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे सहायक अभियंता अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, पुखराज गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सती चैधरी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top