"जयललिता-मायावती को समर्थन दे दूंगी मोदी को कभी नहीं"
"जयललिता-मायावती को समर्थन दे दूंगी मोदी को कभी नहीं"
कोलकाता। 
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संकेत दिए कि लोकसभा चुनाव के बाद वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता और बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ काम करने के लिए तैयार है। 
ममता बनर्जी नरेन्द्र मोदी को किसी भी सूरत में समर्थन नहीं देगी। एक टीवी चैनल से बातचीत में ममता ने कहा,मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे कुर्सी की परवाह नहीं है। मुझे लोगों की चिंता है। ममता ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पूछा गया था कि अगर जयललिता प्रधानमंत्री बनना चाहेगी तो क्या आप उन्हें समर्थन देंगी?
जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि आप जयललिता और मायावती के साथ काम करना चाहेंगी तो तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा,वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में हमने साथ काम किया था। ऎसे में आप कैसे कह सकते हैं कि हम साथ काम नहीं कर सकते? हम साथ काम कर सकते हैं। मजबूत हस्तियां देश के लिए मजबूत काम कर सकती है। 
जब ममता बनर्जी को याद दिलाया गया कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो उन्होंने कहा,अगर वे प्रधानमंत्री बनना चाहती है तो मैं समर्थन करूंगी। जब ममता से पूछा गया कि क्या वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रहते हुए केन्द्र की सरकार को बाहर से समर्थन देंगी तो उन्होंने कहा,मैं यहां (पश्चिम बंगाल)काम कर रही हूं। पिछले 34 साल में कई सारी समस्याएं थी। कोई विकास नहीं हुआ। मैं अपनी पॉजिशन से खुश हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं उन सभी को समर्थन दे सकती हूं जो देश की भलाई के लिए सरकार बनाने के इच्छुक होंगे। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। 
प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ममता ने कहा,मैं अपनी सीमाएं जानती हूं। परिणाम आने के बाद लोग फैसला करेंगे। जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी का समर्थन करेंगी तो उन्होंने कहा,मैं समर्थन नहीं करूंगी। हम साम्प्रदायिक ताकतों का समर्थन नहीं करेंगे। क्या आपको नहीं पता गुजरात में क्या हुआ था? भारत अलग अलग जातियों और अलग अलग धर्मो वाला देश है। हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top