कोर्ट ने ठुकराया सहारा का प्रस्ताव,जेल में ही रहेंगे सुब्रत राय
नई दिल्ली। 
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को 11 मार्च तक जेल में ही रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सहारा के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें 2,500 करोड़ रूपए तीन कार्यदिवस में और शेष राशि हर तीन महीने में किस्तों के रूप में जमा कराने की बात कही गई थी। 
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के प्रस्ताव को बड़ा अपमान करार दिया। अब मामले पर अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी। इसका मतलब साफ है कि सुब्रत राय को 11 मार्च तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने सहारा के वकीलों और वित्तीय सलाहकारों को सुब्रत राय से जेल में प्रति दिन सुबह 10 बजे और दोपहर में मिलने की अनुमति दे दी। 
सहारा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 20 हजार करोड़ रूपए में से बड़ी राशि इसी महीने जमा करा दी जाएगी। शेष राशि बाद में किस्तों के रूप में जमा कराई जाएगी। सहारा के वकीलों ने कहा कि न्यायिक हिरासत में होने के कारण सुब्रत राय से मिलने में दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि रिफंड मनी जुटाने के लिए सुब्रत राय और दोनों निदेशकों को कस्टडी से रिहा किया जाए। 
कोर्ट ने ठुकराया सहारा का प्रस्ताव,जेल में ही रहेंगे सुब्रत रायसहारा समूह ने 2,500 करोड़ रूपए तीन दिन में जमा कराने और शेष राशि हर तीन महीने में किस्तों के रूप में जमा कराने का प्रस्ताव रखा। सेबी ने सहारा के प्रस्ताव का विरोध किया। सेबी ने कहा कि सहारा सिर्फ 17,000 करोड़ रूपए का भुगतान करने का वादा कर रहा है जबकि देनदारी 35,000 करोड़ रूपए की है। 
छोटे निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपए नहीं लौटाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को 11 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को 26 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि वह सुब्रत राय को गिरफ्तार कर 4 मार्च को कोर्ट में पेश करे। लखनऊ पुलिस गैर जमानत वारंट को तामील करवाने जब सुब्रत राय के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची तो सहारा समूह के प्रमुख वहां नहीं मिले। 
बाद में सुब्रत राय ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुब्रत राय को 4 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने उन्हें हवालात में रखने की बजाय गेस्ट हाउस में रखा। सुब्रत राय को 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 11 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top