ख्यातनाम लोककलाकारो ने बिखेरी सांस्कृतिक स्वर लहरियां

मतदाताओं ने संकल्प पत्र पर किए हस्ताक्षर, मतदान करने का लिया संकल्प

जैसलमेर,
राजस्थान दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग के अखे चोक में जिला कलक्टर एन.एल मीना के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सांस्कृतिक सांझ में ख्यातनाम लोककलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत कर दर्षको को मोहित कर दिया। इससे पूर्व बाबा रामदेव मन्दिर में महा आरती आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक सांझ का आगाज वरिष्ठ लोक गायक अकबर खां एवं पार्टी द्वारा बाबा रामदेव के भजन ‘म्हारो हैलो सूणो नी रामापीर‘ द्वारा किया गया। लोक कलाकार थाने खां एवं उनके साथियों ने ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देष‘ द्वारा महमानो एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। विख्यात नृतक अनुसिंह ने भिवाई नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाॅंद लगा दिए। उन्होंने सिर पर आठ मटके रखकर पहले परात पर फिर काॅंच की गिलास पर, स्टील की गिलास पर और काॅंचों पर नृत्य कर उपस्थित जन समूह, देषी एवं विदेषी सैलानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैसलमेर के ख्यातनाम गजल गायक और लोक कलाकार हसन खां जैसलमेरी ने ‘इण बादीला री सेजा में नथडी म्हारी गुम गई रे‘ और ‘बेवफा यू तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नही है, आप वो बात क्यो पुछते है जो बताने के काबिल नही है‘ गजल पेष कर दर्षको का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में कई विदेषी सैलानी उपस्थित थे एवं उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों को चिर स्थाई रखने के लिए अपने कैमरो में कैद भी किया।
संध्या के अवसर पर सपना और उनके साथियों ने ‘होली आई उडे रे गुलाल गयो रंग मेले में म्हारी रे मंगेतर नखरे वाली हरखा वालो रे नवाब जोडी रो जवाब नहीं‘ राजस्थानी लोक गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अखे खां रामगढ ने इस कार्यक्रम में अपनी गजल गायकी की अनूठी छाप छोडते हुए कार्यक्रम को ऊॅचाईयां प्रदान की। उन्होनें ‘इधर जिंदगी का जनाजा उठेंगा उधर जिन्दगी उनकी दुल्हन बनेंगी‘ गजल गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी जिंगल्स एवं गीतो का प्रसारण भी किया गया।
जैसलमेर की बिजली के नाम से विख्यात अनु ने रमेष व गणपत के साथ राजस्थानी लोकगीत पलो लटके गौरी रो पलो लटके जरा सो टेडो हो जा बालमा गौरी रो पलो लटके पर नृत्य प्रस्तुत किया। रमेष ने रिंग डांस प्रस्तुत कर शारीरिक सन्तुलन का नायाब नमूना पेष किया वहीं गणपत ने अंगारो से भरे तराजू के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। अनु ने घुटना चकरी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित देषी विदेषी सैलानियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का हिन्दी एवं अंग्रेजी में सफल संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, स्वीप सचिव बराईदीन, जिला षिक्षा अधिकारी प्रभुलाल पंवार, सहित कई गणमान्य लोक उपस्थित थे। सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने आभार व्यक्त किया।

राजस्थान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता इन्होंने पाया पुरूस्कार
जैसलमेर , 31 मार्च/ राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को स्थानीय डेजर्ट क्लब में विधार्थियों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला कलक्टर एन.एल मीना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं में यह प्रतिभागी विजेता रहे है।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकलगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राउप्रावि चैनपुरा के थिरपाल राम द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानन्द बाल निकेतन के कुणाल पंवार व तृतीय स्थान पर राउप्रावि इगानप के नरेन्द्र कुमार रहे। इसीप्रकार एक नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम विजेता राबाउप्राकव कुम्हार पाडा की हीना छंगाणी द्वितीय स्थान पर राउप्रावि इगानप के ओमप्रकाष व तृतीय स्थान पर करणी उमावि की नीतू करणोत रही। समूह गान प्रतियोगिता की प्रथम विजेता राधाकृष्णन उप्रावि की अंजली एण्ड पार्टी द्वितीय स्थान पर राउप्रावि चैनपुरा की कविता एण्ड पार्टी व राउप्रावि नं. 4 की कुमारी धनु रही। इसीप्रकार समूह नृत्य की प्रथम विजेता लिटिल हटर्स रक्षिता राठौड, द्वितीय स्थान पर राबाउप्रावि दुर्ग नं. 1 की अनामिका पुरोहित व तृतीय स्थान पर राबाउप्रावि कुम्हार पाडा की अंकिता एण्ड पार्टी रही। इसीप्रकार विचित्र वेषभूषा में गायत्री विधा मन्दिर के सुमेर सिंह प्रथम, माण्टेसरी उमाव के योगेष द्वितीय व राउप्रावि इगानप के हलीम खां तृतीय स्थान पर रहें।
इसीप्रकार सीनियर वर्ग में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में एकलगान में माण्टेंसरी की वसंुधरा गोपा प्रथम, करणी बाल विधा मन्दिर के सवाईदान द्वितीय व राउमावि के उपेन्द्र कुमार तृतीय विजेता रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता में गांधी बाल मन्दिर की कीर्तिका बिस्सा प्रथम रही, समूह गान में राउमावि के नरपत सिंह एवं पार्टी प्रथम व आदर्ष विधा मन्दिर के वीरेन्द्र सिंह एण्ड पार्टी द्वितीय विजेता रहें। इसीप्रकार समूह नृत्य प्रतियोगिता में कालोज एण्ड पार्टी प्रथम रही तथा विचित्र वेषभूषा में गांधी बाल मन्दिर के नवीन शर्मा प्रथम विजेता रहें। इन विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top