राजकुमार शर्मा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान
झुंझुनूं।
राजस्थान के नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक डा.राजकुमार शर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। शर्मा झुंझुनूं संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। झंुझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में एक रैली को सम्बोधित करते हुए डा.शर्मा ने कहा की 36 कौम मेरे साथ है तथा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है।
2008 विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतने के बाद डॉ.शर्मा और बाकी 5 अन्य बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया था। हालांकि 2013 विधानसभा में उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दी, इस पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
झुंझुनूं लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी के फॉर्मूले के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला की बहू राजबाला को लोकसभा उम्मीद्वार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी को अभी उम्मीदवार तय करना है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली गई हुई है और सभवत: केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेगी।
इससे पहले विधायक जिला अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं से राय ली तथा इस आधार पर पैनल तैयार किया है। राज्य की 25 सीटों पर तैयार किये गये पैनल पर केन्द्रीय चुनाव समिति फैसला करेगी। भाजपा ने भी तक एक भी उम्मीदवार घोçष्ात नहीं किया है जबकि कांग्रेस आठ उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें