देवा में पोस्ट आफिस कर्मचारी से कराया मौके पर श्रमिकों का बकाया भुगतान
महिला श्रमिक होली पर्व पर नकद मजदूरी पाकर खुष हुई
जैसलमेर, 15 मार्च।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने शनिवार को पंचायत समिति जैसलमेर क्षैत्र की ग्राम पंचायत देवा एवं ब्रहमसर में चल रहे मनरेगा कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्यो पर मस्टररोल से मौके पर उपस्थिति ली वहीं श्रमिकों से भुगतान की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी गोपीकिषन पालीवाल, कनिष्ठ तकनीकी सहायक भूपेन्द्रसिह साथ में थे।
जिला कलक्टर मीना ने ग्राम ब्रहमसर मे मनरेगा के तहत चल रहे नानकडी नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यंहा स्वीकृत 57 श्रमिकों में से 38 श्रमिक निरीक्षण वक्त उपस्थित पाये गये। श्रमिकों ने बताया कि उन्हें भुगतान समय पर मिल रहा है। उन्होनें मेडिकल किट को देखा एवं मेट को कार्य स्थल पर षिषुओं के लिए पालना रखने की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। कार्यस्थल पर पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर मीना ग्राम पंचायत देवा में माणकू नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया यहा स्वीकृत 70 श्रमिकों में से निरीक्षण के समय मस्टररोल से ली गई हाजरी पर 49 श्रमिक उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार नरपतरी नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां मेट श्रीमती सीमा से मस्टररोल से उपस्थिति की जांच ली। यहा स्वीकृत 41 श्रमिकों में से 23 श्रमिक मौके पर उपस्थित पाये गये एवं ईतने ही श्रमिकों की मस्टररोल में हाजरी दर्ज थी।
इसी प्रकार देवा में धरपाली नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां स्वीकृत 28 श्रमिकों मे से 17 श्रमिक ही मौके पर कार्यरत पाये गये। मेघाराम की नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया स्वीकृत 20 श्रमिकों मे से 11 श्रमिक ही मौके पर उपस्थित पाये गये। जिला कलक्टर मीना ने कार्यरत श्रमिकों से भुगतान की जानकारी ली तो श्रीमती चुकी एवं अन्य महिलाओं ने बताया कि 5-6 सप्ताह से पोस्ट आॅफिस से भुगतान नही मिला है।
होली का पर्व रहा सुकुन दाई, मिला श्रमिकों को नकद भुगतान
जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है कार्यस्थल से ही फोन पर पोस्टमेन भुराराम को बुलाकर श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं करने पर लताड लगाई एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बुलाकर सभी महिला श्रमिक जिनका भुगतान 5-6 सप्ताह से बकाया था उन्हें मौके पर अपनी उपस्थिति में मजदूरी का नकद भुगतान कराया।
जिला कलक्टर के निर्देषों पर महिला श्रमिकों को एक मुष्त बकाया मजदूरी का भुगतान होली पर्व पर मिलने से वे बहुत खुष हुई एवं जिला कलक्टर का मन से आभार जताया एवं कहा कि उनकी पहल से आज उन्हें होली पर्व पर भुगतान मिल गया। अब वे होली का पर्व धूमधाम से मानायेगी।
स्वास्थय केन्द्र का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर मीना ने ग्राम देवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंनें निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही आउटडोर का पंजीकरण, वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूति गृह का निरीक्षण किया एवं वहां शौचालय में एवं अन्य प्रकार की सफाई व्यवस्था सही ढंग से कराने के निर्देष दिये।
उन्होने सरपंच देवा सोनाराम को चिकित्सक कक्ष की छत मरम्मत एवं रंग रोगन के लिए पंचायत से कार्य कराने की बात कही। उन्होंने वार्ड में भर्ती महिला मरीज की कुषलक्षेम पूछी एवं उन्हे मिले निःषुल्क उपचार एवं दवाई की जानकारी ली तो उसने बताया कि मेरा निःषुल्क उपचार हुआ है। चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रकाष विष्नोई ने बताया कि औसतन 25-30 का आउटडोर हो रहा है। एवं निःशुल्क दवाईयों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कलक्टर ने डाक्टर को निर्देषित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी दवाई अवधि पार मरीजो को वितरण नही है।
जिला कलक्टर ने देवा चिकित्सालय मे पानी की समस्या बताई तो उन्होने मोबाईल पर अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय मे पानी का टेंकर भेजे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें