मतदान केन्द्रों पर द्वितीय विशेष शिविर रविवार को 
बाड़मेर 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदान केन्द्रों पर द्वितीय विशेष शिविर रविवार 16 मार्च, 2014 को आयोजित किए जाएगें। यह विशेष शिविर उन मतदान केन्द्रों पर आयोजित होंगे जहां प्रथम विशेष शिविर में कोई भी फार्म संख्या 6 प्राप्त नही हुआ था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर गत 9 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए गए थे, जहां नवीनतम मतदाता सूचियों का प्रदर्शन किया गया था तथा नये नाम जोडने के लिए फार्म संख्या 6 भी आमन्त्रित किये गये थे। उन्होने बताया कि इस विशेष अभियान में जिन मतदान केन्द्रों पर कोई भी फार्म संख्या 6 प्राप्त नहीं हुआ था, ऐसे मतदान केन्द्रों पर आयोग ने नाम जुडवाने के लिए एक और अवसर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है, इसी के तहत रविवार 16 मार्च को द्वितीय विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें जिसके अन्तर्गत इन वंचित रहे मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी मौजुद रहेंगे तथा फार्म संख्या 6 भी उपलब्ध कराएं जाएगे ताकि मतदाता अपने नाम जुडवा सकें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top