जालोर लोकसभा चुनावो में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील
जालोर
जालोर जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज लोकतंत्र एक्सप्रेस द्वारा जालोर विघानसभा क्षेत्र के 7 ग्रामो मे घुमकर मतदाताओ को आगामी 17 अप्रेल को अधिकाधिक मतदान किये जाने हेतु संदेश दिया गया ।
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर व नेहरू युवा केन्द्र जालोर के सयुक्त तम्वाधान मे यह संदेश लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से दिया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्रकुमार ने बताया कि राजनविशाल जिला कलक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी जालोर के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान रथ आज शनिवार को जालोर विघान सभा क्षेत्र के केशवना, आलाशन ,रेवतडा , वीराना,ऐलाना,माण्डवला आदि गांवों मे लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से जन जागरूकता की गयी।वही ऐलाना माध्यमिक विधालयमे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एंवम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका निर्मला मीणा ने युवाओ एंवम छात्रो को आगामी सत्ररत अप्रेल 2014 को हर काम छोडकर मतदात करवाने में अपनी जिम्मेदारी पूर्व की भांति निभाने की अपील की। वही बीएलओ नरोतमपुरी एंवम जगदीश चन्द ने इस अवसर पर अपील करते हुये बताया कि लोकतंत्र की ताकत मतदाता है। इस ताकत को बरकरार रखने के लिए पिछली बार छूटे मतदाताओ को देशावर से बुलाकर मतदान करवाने के प्रयास करने की जरूरत बतायी।का आयोजन किेया गया।व जिला निवार्चन अधिकारी के निर्देशानुसार गांवोमे अपील का भी वितरण किया गया। व सपथ का आयोजन किया गया ।
न्ेाहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना ने बताया कि 17 अप्रेल को अधिकाधिक मतदान करने के लिये युवाओ को अधिक से अधिक मत दान करने के लिये अपील की गयी।व कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम मे युवा अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाये।व लोक तंत्र को मजबूत करने मे सहयोग करे। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा दिये स्टीकर चिपवाये गये एंवम प्रचार सामग्री भी बीएलओ के माध्यम से वितरित की गयी ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें