"आप" के टिकट पर चुनावी मैदान में गुल पनाग
चंडीगढ़।
फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। आप ने गुल पनाग को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया है।
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इससे पहले इस सीट से सविता भट्टी ने आप को टिकट वापस दिया था। गुल पनाग के पिता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने पिछले महीने ही पार्टी ज्वाइन की थी।
वे पार्टी को नेशनल सिक्योरिटी मुद्दे पर सलाह देते हैं। एचएस पनाग ने पार्टी ज्वाइन करते ही साफ कर दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी का प्रचार जरूर करेंगे।
सविता भट्टी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी को एक ऎसे चेहरे की तलाश है, जो चंडीगढ़ की सीट उनकी झोली में डाल सके। गौरतलब है कि गुल पनाग ने "डोर", "धूप" और "रण" जैसी फिल्मों में काम किया है। वह मिस इंडिया भी रह चुकीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें