मोबाईल संदेश भेजकर घर बैठे जानकारी प्राप्त करें
जोधपुर
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में हमें जिम्मेदार नागरिक बनकर शत प्रतिषत मतदान करना होगा। लोकषाही में मतदान के जरिए षिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को बढावा देने वाली योजनाओं के निर्माण में तथा देष के विकास में आप भी भागीदार बनते हैं। इसलिए मतदान दिवस को उत्सव के रूप में याद रखते हुए अवष्य मतदान करें। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जोधपुर की ओर से लूणी की कालीजाल ग्राम पंचायत भवन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को राजेष मीणा ने यह जानकारी दी। 
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मीणा ने बताया कि 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं का नाम प्रयासपूर्वक मतदाता सूची में जुड़वाना है। इसके लिए स्थानीय बीएलओ के पास प्रपत्र सं. 6 में आवेदन करना होगा। इसके अलावा जिन लोगों के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र पहले से ही है वे भी बीएलओ से संपर्क कर नवीनतम मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर लें। यदि नाम नहीं है तो प्रपत्र 6 में आवेदन कर फिर से नाम जुड़वाया जा सकता है।
मीणा ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र में दर्ज प्रविष्ठियों एवं संबंधित बीएलओ की जानकारी आप घर बैठे भी मोबाईल से संदेष भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रविष्ठियों की जानकारी के लिए आपको अपने मोबाईल के संदेष बाक्स में VOTERJ <Voter ID Card No>लिखकर 9251092103 पर भेजना होगा। इसी तरह से बीएलओ की जानकारी के लिए  VOTERJ M<Voter ID Card No>लिख


कर 9251092103 पर भेजना होगा। संदेष भेजने के कुछ समय बाद आपको आवष्यक जानकारी का संदेष प्राप्त होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top