सुगम समाधान में दर्ज प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देष
जैसलमेर , 
आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरूवार को डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर में जिला कलक्टर एन.एल मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई जिसमें उन्होंने लोगो की समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने जनसुनवाई में सुगम पोर्टल में दर्ज विभिन्न विभागों की समस्याओं पर चर्चा की एवं कितनी समस्याओं का निराकरण किया गया उस पर भी समीक्षा की गई। उन्होंने पोर्टल में दर्ज बकाया समस्या के प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर मीना ने परिवादी अहमद अली के मामले में आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई को निर्देष दिए कि वे परिवादी जिस प्लाॅट पर बैठा है उसका सात दिवस में पट्टा जारी करने की कार्यवाही करे। इसके साथ ही परिवादी सावलदान के मामले में भी उसे आबंटित भूमि पर वास्तविक कब्जा दिलाने के निर्देष दिए। उन्होंने परिवादी रमणलाल भार्गव द्वारा गफूर भट्टा के ब्लाॅक संख्या ए व बी में सफाई कराने के मामले में आयुक्त को निर्देष दिए कि वे सात दिवस में मौहल्ले में सफाई की व्यवस्था करें एवं नालियों का निर्माण करने की कार्यवाही करें।
जनसुनवाई में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, फतेहगढ जयसिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने परिवादी निर्मला, गंगावीर की समस्या के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे नाईयों का चैक में पीपल के पेड के शाखाओं के अन्दर बिजली के तार जा रहे है उस पीपल की ऊपर से कटाई कराने के निर्देष दिए ताकि किसी भी प्रकार का विद्युत शाॅर्ट सर्किट न हो। परिवादी पपु लाल के मामले में आयुक्त को निर्देष दिए कि वे प्रार्थी को नियमानुसार कार्यवाही कर भूखण्ड आबंटित करें।
जिला कलक्टर ने सुगम पोर्टल पर आयुक्त नगर पालिका को निर्देष दिए कि उनके खाते में 69 प्रकरण अभी बकाया बोल रहे है उसका शीघ्र ही निस्तारण कराए। इसीप्रकार जलदाय विभाग के लगभग 90 प्रकरण बकाया होने पर गम्भीरता से लिया एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिदिन पोर्टल खोलकर समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने प्रत्येक विभागवार बकाया प्रकरणों की चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top