विभागीय अधिकारी स्वीप गतिविधियों को तत्काल करें प्रारंभ : मीना 

जैसलमेर ,
जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) एल.एन.मीना ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिषत अधिक से अधिक बढ़े इसके लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुकता के लिए स्वीप गतिविधियों का जिले में जोरो-षोरों से संचालन करें। उन्होंने स्वीप गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिये कि मतदाता जागरुकता के संबंध में जो कार्य उन्हें सौंपे गए हैं उनको संचालन करना प्रारंभ कर दें।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप कार्ययोजना की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल , उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण के साथ ही स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव में बढ़ाना हैं मतदान प्रतिषत

जिला कलक्टर मीना ने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्वीप गतिविधियों के फलस्वरुप भी जिले का मतदान प्रतिषत बढ़ा है। उन्होंने स्वीप गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी एवं कहा कि वे इस बार भी जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का इस प्रकार से संचालन करें कि लोकसभा चुनाव में गत लोकसभा चुनाव से मतदान का प्रतिषत अधिक बढ़े।

स्वीप गतिविधियों का तत्काल करें संचालन

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीप गतिविधियों का संचालन तत्काल ही प्रारंभ कर दें। उन्होंने अध्यक्ष स्वीप एवं नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देष दिए कि वे सभी संबंधित अधिकारियों को स्वीप के दौरान किए जाने वाले रैली , संकल्प -पत्र , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तरीय रैली , सभी शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध लेखन , प्रष्नोत्तरी , भाषण प्रतियोगिता , चित्रकला प्रदर्षनी , नुक्कड़ नाटक , साक्षरता रथ इत्यादि का आयोजन करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार किए गए होर्डिग्स एवं पोस्टर भी जगह-जगह पर लगाने के निर्देष दिए।

मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें जागरुकता कार्यक्रम

जिला कलक्टर मीना ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीप गतिविधियों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार भी करें एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन करें ताकि मतदाता जागरुक होकर 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के दिवस अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप गतिविधियों की ऐसी अलख जगानी हैं कि मतदाता स्व प्रेरणा से मतदान का प्रयोग करें।

विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर करें कार्यक्रम

अध्यक्ष स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत षिक्षा , चिकित्सा एवं महिला एवं बाल विकास , क्षेत्रीय प्रचार , नेहरु युवा केन्द्र ,पंचायतीराज के साथ ही अन्य विभागों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर जो कार्यक्रम जिला स्तर से निर्धारित हुए है उसी अनुरुप कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से ग्राम स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम किए जाते हैं उसका प्रचार-प्रसार भी अपने स्तर से करवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने आषा जताई कि सभी अधिकारी अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए इस बार भी जिले में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित कर जिले में मतदान का प्रतिषत बढ़ाएगें।

जिला स्तरीय योजना की दी जानकारी

नोडल अधिकारी स्वीप बराईदीन सांवरा ने द्वितीय चरण में स्वीप प्रचार-प्रसार के लिए तैयार की गई विभागवार कार्ययोजना और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि इन कार्यक्रमों का आयोजन कराना तत्काल ही प्रारंभ कर दें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top