कलाकरो के हक के लिये होगी आर पार की लड़ाई
बाड़मेर 
राजस्थान सरकार की उदासनिता के चलते आज राजस्थानी सिनेमा हमसे दुर होता जा रहा है। बालीवुड में अधिकाश फिल्म का फिल्माकंन हो या वेशभुषा राजस्थान की होती है ओर वो सराही भी जाती है मगर इसका फायदा हम राजस्थानीयों को नही मिल पाता जिसके चलते राजस्थानी फिल्म उधोग दम तोडता नजर आ रहा है। ये कहना है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रधुवीरसिंह तामलोर का। पत्रकार वार्ता में बोलते हुए तामलोर ने कहा की राजस्थानी फिल्मो को सरकारी की ओर से कोई प्रोत्साहन नही मिल रहा है जिसके चलते राजस्थानी फिल्मो को दौर खत्म हो गया है। मगर अब हमें अपने हक के लिये लडना होगा। उन्होने साउथ फिल्मो का उदाहरण देते हुए कहा कि आज साउथ की फिल्में बालीवुड को टक्कर दे रही है इसके पिछे बडा कारण ये है वहा की सरकार अपनी भाषा की फिल्मो को प्रोत्साहन के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रही है, जिस नतीजा आपके सामने है। उन्होने कहा कि अब हमें अपनी भाषाई फिल्मो के लिये लडाई लडनी होगी ओर सरकार को भी राजस्थानी भाषाई फिल्मो के लिये आगे आना होगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर फिल्म शुटींग का हब माना जा रहा है मगर उसका फायदा यहा की जनता को नही मिल रहा है। उन्होने इसके लिये विस्तारीत योजनाओं की आवश्यकता है। तामलोर ने कहा कि राजस्थानी फिल्मो को एक बार फिर मौका मिल रहा है जिससे यहा के लोगो को फायदा हो यहा के कलाकरो को काम मिलेगा ओर नाम भी। वार्ता राजस्थानी सिनेमा बचाओं सधर्ष समिति से जुडे सी पी व्यास ने बताया कि शुक्रवार को पहली बार राजस्थान मंे राजस्थानी फिल्म 51 सिनेमा घरो में एक साथ रिलिज हो रही है। उन्होने बताया कि निर्देशक लखवीन्दरसिंह राजस्थानी फिल्म जगत को बचाने के प्रयास में कदम बढा रहे है हम राजस्थानीयों को आगे आकर उनका सहयोग करते हुए इस फिल्म ओर फिल्म जगत को पूनः जीवित करने के लिये सहयोग करना होगा। व्यास ने बताया कि हमारे पास सब कुछ होते हुए भी हमारे हाथ खाली है, हमारे पास जगह है,वेशभुषा है,कलाकार है मगर इन सब का फायदा बालीवुड उठा रहा है ओर हम पैसे देकर तमाशा देख रहे है। व्यास ने कहा कि अगर राजस्थानी सिनेमा वापस जिन्दा हो जाये तो आने वाले समय में बाड़मेर से सैकड़ो कलाकारो को आप टीवी ओर सिनेमा में देखेर्गे। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए फिरोज खा ने बताया कि सम्भतया राजस्थान की पहली एक्शन फिल्म है। उन्होने बताया कि राजस्थानी में आने वाली फिल्म ताड़व में बाड़मेर के कई कलाकारो ने काम किया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top