
आरएसएस की विचारधारा देश को नष्ट कर सकती है: राहुल गांधी
टांडा (हिमाचल प्रदेश)।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों को "विचारों की लड़ाई" कहा है। राहुल ने हमाचल प्रदेश के टांडा में पूर्व सैनिकों के साथ बात करते हुए कहाकि "भारत में चुनाव विचारों की लड़ाई है। एक तरफ जहां कांग्रेस है जो महसूस करती है कि ताकत सभी के हाथों में होनी चाहिए और इसर तरीके से देश में मजबूत बनेगा। वहीं दूसरी ओर विपक्ष सोचता है कि देश केवल अमीर लोग चलाता है। उनके विचारों में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहाकि वह सैनिकों की पूरे दिल से मदद करेंगे, इसके तहत केन्द्रीय वित्त आयोग में सुरक्षा बलों को जगह दिलाना भी शामिल हैं। बातचीत के दौरान राहुल ने माना कि देश में सुरक्षा बलों और अफसरशाही के बीच काफी भेद हैं। उन्होंने कहाकि,"मैंने यह भेदभाव वन रैंक वन पेंशन मामले के दौरान महसूस किया।"
राहुल ने कहाकि,"मैं बड़ दावे नहीं करता लेकिन मेरी भावना बिलकुल साफ है। मैं येे वादा करता हूं कि जो भी मांग आप रखेंगे, मैं पूरे दिल से उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।"राहुल ने कहाकि कांग्र्रेस लोगों को ताकत देती है जबकि विपक्ष केवल अमीरों का प्रतिनिधित्व करता है।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहाकि ,"आरएसएस की विचारधारा देश कोे नष्ट कर सकती है। सरदार पटेल ने कहा था कि आरएसएस एक जहरीला संगठन है।"
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें