स्वीप गतिविधियां में जन सहभागिता सुनिश्चित करेंः मिश्रा
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप से जुड़ी प्रचार-प्रसार गतिविधियांे की समीक्षा की। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मुद्रित कराए गए मतदाता जागरूकता अभियान संबंधित थैलियांे का विमोचन किया गया। इनका जागरूकता कार्यक्रमांे के दौरान पुरस्कार के रूप मंे वितरण किया जाएगा।
बाड़मेर, 20 मार्च। मतदाता जागरूकता अभियान से जुडे़ विभागीय अधिकारी स्वीप गतिविधियांे मंे जन सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करें। मतदाताआंे को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को वृहद स्तर पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जाए। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वीप कोर कमेटी के सदस्यांे की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
मिश्रा ने कहा कि हर विभागीय गतिविधियांे के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान की चर्चा की जाए। यह प्रयास किया जाए कि प्रत्येक मतदाता तक अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश पहुंच सके। इस दौरान नोडल अधिकारी मुकेश जैन ने मार्च एवं अप्रैल माह के दौरान आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, प्रचार सामग्री को सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने, गैस सिलेंडर, मिठाई के बाक्स पर स्टीकर चस्पा करने तथा सरकारी पत्रांे पर मतदान का संदेष अंकित करने, स्थानीय केबल पर प्रचार फिल्मों एवं सिनेमा हाल मंे स्लाइड षो का प्रदर्षन करने के निर्देष दिए गए। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के जरिए प्रचार-प्रसार, स्थानीय लोक मेलों मंे प्रचार कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं तथा विद्यालयांे मंे भाषण, पोस्टर आदि के जरिए प्रचार-प्रसार, क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय एवं नेहरू युवा केन्द्र को युवा चैपालांे का आयोजन करने को कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने कहा कि 10 फीसदी न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रांे पर विषेष जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया जाए। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मुद्रित कराए गए मतदाता जागरूकता अभियान संबंधित थैलियांे का विमोचन किया गया। इनका जागरूकता कार्यक्रमांे के दौरान पुरस्कार के रूप मंे वितरण किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त षषिकांत, डीएसओ भेराराम डिडेल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
इस खबर के फोटो है.......
+-+Copy.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें