जिला कलक्टर मीना ने हरी झण्डी दिखाकर किया रथो को रवाना
जैसलमेर, 20 मार्च/ लोकसभा आम चुनाव- 2014 में शत् प्रतिषत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसकी जन जागृति आम जन पैदा करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रथ ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना हो गए है जो मतदाताओं मे मतदान करने के साथ ही मत के उपयोग की अलख जगाएगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत तैयार किये गए चुनावी साक्षरता रथों को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना किया।
जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पोकरण एवं जैसलमेर के लिए इन रथो को रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी बराईदीन सांवरा, जिला षिक्षा अधिकारी किषनलाल देवपाल, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, व्याख्याता हरिवल्लभ बोहरा, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्रप्रकाष व्यास के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रथ के सार्थियों को निर्देष दिए कि वे गांव में मतदाता को जागरूक करने के लिए अलख जगाए वही नए एवं युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने महिला मतदाताओं कों भी लोकसभा चुनाव में 17 अप्रैल को मतदान के दिवस मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस दौरान साक्षरता प्रेरको एवं नेहरू युवा मण्डल के स्वंय सेवको से भी सहयोग लेकर गांव में ऐसा माहौल्ल बनाए की कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नही रहे वहीं पात्र एक भी मतदाता का मतदाता सूची में नाम जुडने से वंचित नही रहे।
साक्षरता रथ रवानगी के समय जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए बडे सकंल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए। इसके साथ ही शपथ पत्र भी जिला कलक्टर ने दिलाई।
स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी बराईदीन सावंरा ने बताया कि सर्व प्रथम ये रथ पूर्व में लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान जहां मतदान प्रतिषत कम रहा है उन गांव में जायेगे एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे। इन रथों के माध्यम से माईक द्वारा चुनाव साक्षरता नारो का भी संदेष दिया जायेगा। इसके साथ ही सीडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता फिल्म का प्रदर्षन भी किया जायेगा।
उन्होने बताया कि ये रथ वोटर टर्न आउट बढाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता की अलख जगाएगे इसके साथ ही यह संदेष देंगे की मत देने के क्या फायदे है एवं मतदान नही करने से क्या नुकसान होगो। ये रथ विद्यालयों में भी चुनाव साक्षरता सामग्री का वितरण करेंगे एवं संस्था प्रधानो को मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन करने एवं प्रार्थना सभाओं में भी इसके बारे में विद्यार्थियों को संदेष देने की सीख देंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top