तृणमूल उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी
कोलकाता।
तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। उम्मीदवारों में देश के दिवंगत राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के बेटे का नाम भी शामिल है। पार्टी ने कहा है कि तृणमूल चुनाव बाद सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।इस सूची में असम, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा की सात सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
सूची में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में दिवंगत राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के बेटे परवेज अहमद और पूर्व न्यायाधीश इशरत हासिम कुद्दुस के नाम शामिल हैं, जिन्हें क्रमश: असम की बारपेटा और उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से टिकट दिया गया है।
पार्टी महासचिव मुकुल रॉय ने सूची जारी करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या कांग्रेस, किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और तृणमूल केंद्र में अगली सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
पश्चिम बंगाल के अलावा तृणमूल ने अरूणाचल प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, सिक्किम और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
इस बीच, पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिदनापुर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता देव के साथ मंच साझा करेंगी।
देव पश्चिम मिदनापुर जिले की घाटल लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें