होली मनाकर लौट रहे लोगों की काल बनी बस, 2 मरे
ओसियां।
राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे के पास मंगलवार सुबह एक निजी बस पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई वहीं 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर(एमडीएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ओसियां के पास भीकमकौर गांव के पास मंगलवार सुबह बीकानेर जिले के नोख से जोधपुर जा रही बस पलट गई। इससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई, इनमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस के ओवरलोड होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। इसी के चलते बस अनियंत्रित हो जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बस में सवार ज्यादातर लोग घर पर होली मनाकर वापिस लौट रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें